For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Sales : जून में 58 फीसदी की भारी गिरावट, जानिए क्या है असल वजह

|

नयी दिल्ली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार जून 2019 के मुकाबले जून 2020 में देश भर में कार सेल्स 57.98 फीसदी घटी। कारों की सेल्स 1,32,077 यूनिट्स से गिर कर 55,497 यूनिट्स रह गई। ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी के पीछे असर वजह कोरोनोवायरस और लॉकडाउन ही है। वहीं पैसेंजर व्हीकल की सेल्स देखें तो ये 2,09,522 यूनिट्स से 49.59 फीसदी लुढ़ कर 1,05,617 यूनिट्स रह गई। इसमें पैसेंजर कार, यूटिलिटी वाहन और वैन्स शामिल हैं। हालांकि सियान ने कहा कि मई की तुलना में जून में पैसेंजर व्हीकल और दोपहिया सेगमेंट की सेल्स में काफी सुधार हुआ है।

दो और तिपहिया वाहनों की सेल्स भी घटी

दो और तिपहिया वाहनों की सेल्स भी घटी

जून में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 38.56 प्रतिशत घट कर 10,13,431 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने में 16,49,475 यूनिट्स रही थी। इसमें मोटरसाइकिलों की सेल्स 10,84,596 यूनिट्स की तुलना में 35.19 फीसदी लुढ़ कर 7,02,970 यूनिट्स रह गई। जबकि पिछले साल इसी महीने में 5,12,626 यूनिट्स की तुलना में स्कूटर की बिक्री 47.37 प्रतिशत घटकर 2,69,811 यूनिट्स रह गई। तिपहिया वाहनों की सेल्स में भी 80.15 फीसदी की भारी भरकम गिरावट आई है।

कैसा रहा निर्यात और उत्पादन

कैसा रहा निर्यात और उत्पादन

जून 2019 की तुलना में जून 2020 में पैसेंजर व्हीकल, तिपहिया और दोपहिया वाहनों के कुल निर्यात में क्रमश: 56.31 प्रतिशत, 34.98 प्रतिशत और 34.25 प्रतिशत की कमी देखी गई। कारों के निर्यात में भी 58.15 फीसदी की भारी गिरावट आई। कमर्शियल वाहनों की सेल्स पर नजर डालें तो डेमलर और स्कैनिया को छोड़कर, जिनका डेटा उपलब्ध नहीं रहा, ये 84.81 प्रतिशत गिर कर 31,636 यूनिट्स पर आ गई। पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन 57.74 प्रतिशत घट कर 1,07,477 यूनिट्स रह गया, जिसमें करों का उत्पादन 64.95 प्रतिशत गिरावट के साथ 57,785 यूनिट्स पर आ गया।

अप्रैल-जून में भी बुरा रहा हाल

अप्रैल-जून में भी बुरा रहा हाल

30 जून को समाप्त तिमाही में पैसेंजर व्हीकल की सेल्स 78.43 प्रतिशत घट कर 1,53,734 यूनिट्स रह गई। इस दौरान उत्पादन में 83.95 प्रतिशत और निर्यात में 74.72 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली। जून 2019 के मुकाबले जून 2020 में मारुति की घरेलू सेल्स 53.7 फीसदी और निर्यात 56.4 फीसदी घटी। वहीं टोयोटा की सेल्स में मई के मुकाबले सुधार हुआ। जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने मई में सिर्फ 1639 कारें बेचने के बाद जून में 3866 वाहन बेचे। महिंद्रा की कुल सेल्स 55 फीसदी घट कर 19,385 यूनिट्स रह गई। मगर मई में 9560 यूनिट्स के मुकाबले इसकी सेल्स काफी बेहतर रही। वहीं मई में हीरो ने 112,682 मोटरसाइकिलें और स्कूटरें बेची थीं, जबकि जून में इसने 4,50,744 वाहन बेचे।

Top 10 Car Sales : Maruti ने दी Hyundai को पटखनी, किया हिसाब चुकताTop 10 Car Sales : Maruti ने दी Hyundai को पटखनी, किया हिसाब चुकता

English summary

Car Sales dropped 58 percent in june coronavirus is the real reason

Coronovirus and lockdown are the reasons behind the slowdown in the automobile sector. On the other hand, passenger vehicle sales fell 49.59 per cent from 2,09,522 units to 1,05,617 units.
Story first published: Tuesday, July 14, 2020, 17:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X