For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

CAR : बिकना हो गईं शुरू, जानें भारी डिस्काउंट ऑफर

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। लॉकडाउन के चौथे चरण में दी गई राहतों के बीच प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने अपने प्लांट्स में फिर से प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और कुछ डीलरशिप भी खोले हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने तो करीब 1350 शोरूम खोलने के साथ ही धड़ाधड़ 5000 कारें बेच दी हैं। बता दें कि पिछले 2 महीनों में कार कंपनियों की सेल्स बुरी तरह प्रभावित हुई। इनमें अप्रैल में तो एक भी कार नहीं बिकी। इसलिए अपनी सेल्स बढ़ाने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मारुति सहित बाकी कार कंपनियां शानदार ऑफर दे रही हैं। यहां हम आपको कार कंपनियों की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताएंगे, जिनमें डिस्काउंट, कैशबैक और ईएमआई पर राहत शामिल हैं।

मारुति के कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर

मारुति के कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर

मारुति अपनी कारों पर कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर दे रही है :
- ऑल्टो 800 : 25,000 रु का कैशबैक और 15,000 रु का एक्सचेंज ऑफर
- एस-प्रेसो : 15,000 रु का कैशबैक और 20,000 रु का एक्सचेंज ऑफर
- सेलेरियो : 30,000 रु का कैशबैक और 20,000 रु का एक्सचेंज ऑफर
- ईको : 15,000 रु का कैशबैक और 20,000 रु का एक्सचेंज ऑफर
- वैगनआर : 15,000 रु का कैशबैक और 20,000 रु का एक्सचेंज ऑफर
- स्विफ्ट : 25,000 रु का कैशबैक और 25,000 रु का एक्सचेंज ऑफर
- डिजायर : 20,000 रु का कैशबैक और 15,000 रु का एक्सचेंज ऑफर
- अर्टिगा : 15,000 रु का कैशबैक और 10,000 रु का एक्सचेंज ऑफर
- इग्निस : 40,000 रु का कैशबैक और 30,000 रु का एक्सचेंज ऑफर
- सियाज : 35,000 रु का कैशबैक और 10,000 रु का एक्सचेंज ऑफर
- बलेनो : 30,000 रु का कैशबैक और 15,000 रु का एक्सचेंज ऑफर

हुंडई के खास ऑफर
 

हुंडई के खास ऑफर

हुंडई कार खरीदने पर पहले 3 महीने तक लो-ईएमआई का ऑफर दे रही है। बाकी बैलेंस आप 3 से 5 साल में चुका सकते हैं। हुंडई की ईएमआई पर कुल 5 स्कीम हैं, जिनमें से ये एक है। कंपनी 8 सालों तक में कार की कीमत चुकाने जैसा ऑप्शन भी दे रही है। आपको हुंडई की सैंट्रो, एलीट आई 20, ग्रैंड आई 10 एनआईओएस और एलांट्रा मॉडल पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 40,000 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा। इनमें एलांट्रा पर कंपनी 1 लाख रु तक के बेनेफिट दे रही है।

होंडा सिटी पर 1 लाख रु तक के ऑफर

होंडा सिटी पर 1 लाख रु तक के ऑफर

आप शानदार होंडी सिटी पर 1 लाख रु तक के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी अपने होंडी सिटी के VX CVT, ZX MT, और ZX CVT जैसे वेरिएंट पर 50000 रु तक का कैशबैक और इतने का ही एक्सचेंज बोनस दे रही है।

महिंद्रा दे रही भारी भरकम डिस्काउंट

महिंद्रा दे रही भारी भरकम डिस्काउंट

Mahindra Alturas G4 पर आपको कुल 3.05 लाख रु तक के बेनेफिट मिलेंगे, जिनमें 2.4 लाख रु का कैश डिस्काउंट, 50000 रु का एक्सचेंज बोनस और 15000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। Mahindra KUV100 NXT पर कंपनी 38,055 लाख रु का कैश डिस्काउंट, 28,750 रु का एक्सचेंज बोनस और 4000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा आपको महिंद्रा एक्सयूवी 300 पर 69,500 रु, महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 64,999 रु और महिंद्रा एक्सयूवी 500 पर 49000 रु तक के बेनेफिट मिल जाएंगे।

रेनॉल्ट डस्टर पर बचाएं 60000 रु

रेनॉल्ट डस्टर पर बचाएं 60000 रु

रेनॉल्ट डस्टर पर आपको 15000 रु का कैश डिस्काउंट, 25000 रु का एक्सचेंज बोनस और 20000 रु का लॉयल्टी बोनस और 10000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी कार खरीदने पर तीन महीने बाद ईएमआई चुकाने की शुरुआत करने का भी ऑफर दे रही है।

टाटा दे रही लोन के साथ कम ईएमआई ऑफर

टाटा दे रही लोन के साथ कम ईएमआई ऑफर

टाटा मोटर्स ने 'की फॉर सेफ्टी' स्कीम शुरू की है, जिसके तहत आप टाटा टिएगो 5000 रु की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं। आपको 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख रु तक का लोन भी मिल सकता है। कंपनी अपनी सभी कारों पर 100 प्रतिशत फाइनेंसिंग की भी पेशकश कर रही है, जिसमें आठ वर्षों तक की फाइनेंस स्कीम शामिल है। कंपनी डॉक्टर सहित बाकी कोरोना वॉरियर्स को 45000 रु तक के अतिरिक्त बेनेफिट भी दे रही है। टाटा अपनी हैरियर, टियागो और टिगोर पर 40000 रु तक के बेनेफिट भी दे रही है।

वॉक्सवैगन ने सस्ती की कारें

वॉक्सवैगन ने सस्ती की कारें

वोक्सवैगन ने अपने पोलो टीएसआई एडिशन (हाईलाइन प्लस एमटी वेरिएंट) की कीमतों में 13,000 रुपये और वेंटो की कीमत में 1 लाख रु की भारी भरकम कटौती की है।

निस्सान का

निस्सान का "बाय नाउ पे लेटर" ऑफर

निस्सान "बाय नाउ पे लेटर" ऑफर लेकर आई है, जिसमें आप अभी कार खरीदने पर जनवरी 2021 से चुकाना शुरू कर सकते हैं।

डेटसन भी दे रही ऑफर

डेटसन भी दे रही ऑफर

डेटसन भी अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों खास ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत आप अभी कार खरीदने पर 2021 से ईएमआई चुकाना शुरू कर सकते हैं।

Xiaomi के दमदार स्मार्टफोन पर 5499 रु बचाने का मौका, जानिए तरीकाXiaomi के दमदार स्मार्टफोन पर 5499 रु बचाने का मौका, जानिए तरीका

English summary

CAR Sale started know about huge discount offers

Hyundai is offering low-EMI for the first 3 months after purchasing the car. You can repay the remaining balance in 3 to 5 years. Hyundai has a total of 5 schemes on EMI, of which it is one.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X