For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Loan : ब्याज के चक्रव्यूह से कितना पड़ता है जेब पर बोझ, जानिए यहां

|

नई दिल्ली, अगस्त 30। भारत के भीतर अब कार मार्केट फिर अपने पुराने दौर पर वापस आ गया है। भारत में कोरोना से पहले कार की खरीदारी जैसे हो रही थी। वैसे ही दोबारा शुरू हो गई है। इस वर्ष देश में कई कंपनियों ने कार के नए मॉडल को लॉन्च किए है। यदि आप भी कार खरीदने का विचार कर रहे है तो फिर आपके पास बहुत से ऑप्शन है। यदि आप नौकरी करते है तो फिर आप कार खरीदने के लिए बैंक से लोन तो जरूर ही लेते होंगे।

 

Festive Season : शॉपिंग पर पाएं 10 फीसदी छूट, ये Credit Card आएगा कामFestive Season : शॉपिंग पर पाएं 10 फीसदी छूट, ये Credit Card आएगा काम

अधिक ब्याज दर कार लोन पर

अधिक ब्याज दर कार लोन पर

अगर हम लोन की बात करें तो कार का लोन होम लोन की तुलना में अधिक होता है। कार की कीमत लोन खत्म होने तक डेढ़ गुना तक बढ़ जाती है। हम आपको बता दे कार लोन लेने तक आपकी कार की असल कीमत कितनी पड़ जाती है और आपको कार लोन लेते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

कार आपको इतने की पढ़ेगी

कार आपको इतने की पढ़ेगी

अगर आप 5 वर्ष के लिए 10 लाख रूपये का लोन लेते है तो फिर आपको 10 लाख रूपये के लोन पर 10 प्रतिशत का ब्याज देना होगा। इस हिसाब से आपको महीने के 21247 रूपये की ईएमआई आती है। 5 वर्ष बाद आपको 274823 रुपये का कुल ब्याज आपको देना पड़ता है। जिस के बाद आपको ब्याज सहित 12,74823 रुपये कार की असली कीमत हो जाती है।

कार लोन पर ब्‍याज देखें बैंक में कितना है
 

कार लोन पर ब्‍याज देखें बैंक में कितना है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 8.5 प्रतिशत
एक्सिस बैंक : 12 प्रतिशत
एचडीएफसी बैंक : 9 प्रतिशत
केनरा बैंक : 10.40 प्रतिशत
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 8.90 प्रतिशत शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा : 8.5 प्रतिशत शुरू
पीएनबी : 8:55 प्रतिशत        
आंध्रा बैंक : 10.80 प्रतिशत से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया : 9.35 प्रतिशत से शुरू           
फेडरल बैंक : 11.49 प्रतिशत से शुरू   
ICICI बैंक : 9.00 प्रतिशत से शुरू
इंडियन बैंक : 9.20 प्रतिशत से शुरू         
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 8.90 प्रतिशत से शुरू

ध्यान रखे इन बातों का

आप जब भी लोन लेते है। तब आप अलग अलग बैंक का ब्याज दरों की तुलना जरूर करें। आपको जिस बैंक में बेहतर ऑफर मिले आप उस बैंक का चुनाव करें और एक इस टाइप का ऑफर आता है। कार लोन लेते समय की जीरो डाउन पेमेंट पर कार लोन बिना डाउन पेमेंट दिए यदि आप लोन लेते है तो फिर आपको लोन अधिक महंगा पड़ सकता है।

English summary

Car Loan How much is the burden on the pocket due to the maze of interest know here

Now the car market within India is back to its old days. Before Corona in India, buying a car was happening. Just like that it has started again. This year many companies in the country have introduced new models of the car.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X