For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car insurance : रिन्यू कराने से पहले जानें ये 5 बातें, बच जाएगा नुकसान

|

Car Insurance : बिना इंश्योरेंस के किसी भी गाड़ी को नहीं चला सकते हैं। यह लोगों की सुरक्षा के लिए तो जरूरी हैं। इसके साथ ही गाड़ियों के लिए भी बहुत जरूरी हैं। व्यक्ति जब गाड़ी को खरीदते हैं। उस समय व्यक्ति जो इंश्योरेंस पॉलिसी होती हैं। उसमें कम ही ध्यान देते हैं और जब वे इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराते हैं। उस समय वे किसी भी थर्ड पार्टी से इंश्योरेंस करा लेते हैं। यह बहुत गलत हैं। ऐसा करना किसी अनहोनी के समय ज्यादा नुकसान करा सकता हैं। इसलिए जब भी आप इंश्योरेंस को रिन्यू कराएं इन पांच बातों का जरूर ध्यान रखें।

Car insurance : रिन्यू कराने से पहले जानें ये 5 बातें

ऐसे करें अधिक चार्ज से बचाव

काफी अधिक लोग ऐसे हैं। जो इंश्योरेंस पॉलिसी जब एक्सपायर हो जाती हैं। उसके बाद उसको रिन्यू करवाते हैं। जिस वजह से अधिक चार्ज देना पड़ सकता हैं। यह जुर्माने की राशि दो हजार रूपये तक हो सकती हैं। अगर आप कार इंश्योरेंस रिन्यू करवाने जा रहे हैं, तो फिर इसे खुद अपने जो स्मार्टफोन से भर सकते हैं। इससे आप एक्स्ट्रा चार्ज देने से बच सकते हैं।

Car insurance : रिन्यू कराने से पहले जानें ये 5 बातें

प्लान अपग्रेड करें गाड़ी की कंडीशन को देखते हुए

जो गाड़ियां होती हैं। उनकी कीमत हर वर्ष कम होती रहती हैं। इसके साथ ही साथ इसमें खराबी भी आने लगती हैं।
इसी वजह से अगर इंश्योरेंस को रिन्यू करवा रहे हैं, तो फिर आप इस बात ध्यान रखे। इंश्योरेंस लेते समय इस बात का ध्यान रख आप गाड़ी में जो एक्स्ट्रा खर्च होते हैं उससे बचा जा सकता हैं।

इंश्योर्ड डिक्लियर्ड वैल्यू

जो इंश्योरेंस पॉलिसी होती हैं उससे ही गाड़ी की कीमत के बारे के पता चलता हैं। कई कंपनियां ऐसी होती हैं जो गाड़ियों की कीमत जो होती हैं। उसको कम लगाती हैं। इसके साथ ही गाड़ी अगर चोरी हो जाती हैं तो फिर क्लेम देने से मना कर देती हैं। इसी वजह से यह बहुत जरूरी हैं। कि अगर आप इंश्योरेंस रिन्यू करवा रहे हैं, तो फिर आप इंश्योर्ड डिक्लियर्ड वैल्यू पर ध्यान देना बहुत जरूरी हैं।

Car insurance : रिन्यू कराने से पहले जानें ये 5 बातें

नो क्लेम बोनस पर जरूर ध्यान दे

जब आप इंश्योरेंस करवाते हैं, तो उस समय कंपनी को तरफ से नो क्लेम बोनस जारी किया जाता हैं। जो पुरानी पॉलिसी हैं उसके मुताबिक आपने अगर किसी तरह का क्लेम नहीं किया हैं, तो फिर आप पॉलिसी को रिन्यू कराते हैं, तो फिर 20 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाती हैं।

सही तरीके से बीमा कंपनी का पता लगाएं

कई इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम देते समय लोगों को काफी अधिक परेशान करती हैं। बहुत बार तो कंपनियां ऐसी होती हैं। जो सीधे इंश्योरेंस देने से ही मना कर देती हैं। ऐसे में अगर आप इंश्योरेंस करवा रहे हैं, तो फिर आप उस कंपनी के बारे में ठीक तरह से पता लगाएं।

SBI : खुलवाएं ये स्पेशल खाता, Free में मिलेंगी 5 सेवाएंSBI : खुलवाएं ये स्पेशल खाता, Free में मिलेंगी 5 सेवाएं

Read more about: insurance car कार
English summary

Car insurance Know these 5 things before renewing loss will be saved

No vehicle can be driven without insurance. It is necessary for the safety of the people. Along with this, vehicles are also very important. When people buy a car.
Story first published: Friday, November 11, 2022, 18:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?