For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

केनरा बैंक : पैसा भूल गये हों तो चेक करके निकालें, मिल रहा चांस

|

नयी दिल्ली। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर तरह की डिटेल याद रख पाना मुश्किल है। इसलिए अक्सर लोग अपने बैंक खातों को अपडेट रखना भी भूल जाते हैं। ऐसे में होता ये है कि यदि आप लंबे समय तक बैंक में कोई लेन-देन न करें तो अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाता है। मगर यदि ऐसे खाते में आपका कुछ पैसा अटक जाए तो आप उसे वापस पा सकते हैं। केनरा बैंक इसके लिए खास मौका लेकर आया है। जिन लोगों का केनरा बैंक में खाता हो और वो अपना पैसा उसमें रख कर भूल गए हैं उन्हें अपना पैसा निकालने की सुविधा दी जा रही है। इसका प्रोसेस काफी आसान है।

 

जानिए कैसे मिलेगा वापस पैसा

जानिए कैसे मिलेगा वापस पैसा

अगर आपने कभी केनरा बैंक में खाता खुलवाया हो और आप उसकी डिटेल भूल गए तो अब ये आसानी से पता लगाया जा सकता है। यदि आपको केनरा बैंक में अपने खाते की डिटेल मिल गयी तो आसानी से अटका हुआ पैसा भी निकाला जा सकता है। जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें ग्राहकों को अपना नाम दर्ज करना होगी और इसी से यह पता चलेगा कि कुछ अटका हुआ पैसा है अथवा नहीं।

वेबसाइट पर शुरू किया गया नया ऑप्शन
 

वेबसाइट पर शुरू किया गया नया ऑप्शन

ग्राहकों की सुविधा के लिए कैनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया विकल्प शुरू किया है। ये है अनडिक्लॉस्ड डिपॉजिट ऑप्शन। अनडिक्लॉस्ड डिपॉजिट ऑप्शन के जरिए आप घर बैठे ही भूल-चूक वाला पैसा चेक कर सकते हैं। आपको इसके लिए ब्रांच के चक्कर नहीं काटने होंगे। कोई भी ग्राहक ऑनलाइन ये देख सकता है कि बैंक में उसका कोई ऐसा पैसा है, जिसके लिए क्लेम नहीं किया गया है। एक बार पता लगने पर आपको ब्रांच में इसके लिए आवेदन करना होगा।

कहां जाता है ऐसा पैसा

कहां जाता है ऐसा पैसा

यदि कोई बैंक में खाता खुलवाने के बाद लंबी अवधि तक उससे लेन-देन न करे तो उस खाते को निष्क्रिय मान लिया जाता है। उस खाते में जमा राशि अनक्लेम्ड डिपॉजिट होती है। यानी अगर बैंक में जमा पैसे का आप इस्तेमाल एक समय तक न करें तो उसे अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है। 3 साल तक ये पैसा आपके खाते में रहता है। फिर अगले 7 सालों तक बैंक इसे अपने पास रखेगा। कुल 10 साल बाद ये पैसा आरबीआई को देना होता है।

जानिए चेक करने का प्रोसेस

जानिए चेक करने का प्रोसेस

यदि आप अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट के लिए क्लेम करना चाहते हैं तो पहले कैनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर चेक करें। यहां यूजर पेज में अनक्लेम्ड डिपॉजिट पर जाएं और अपना नाम और बैंक ब्रांच की जानकारी दर्ज करें। सिर्फ इन दो डिटेल की मदद से आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपका कोई पैसा अटका है या नहीं। कोई भी रकम पुराने खाते में अटकी होने पर आपका नाम डिस्प्ले पर दिखेगा।

ब्रांच से मिलेगा पैसा

ब्रांच से मिलेगा पैसा

लिस्ट में नाम चेक करने के बाद आपको बैंक ब्रांच जाना होगा। बैंक ब्रांच में आवेदन करने पर आपको अपना पैसा वापस मिलेगा। हाल ही में केनरा बैंक ने कहा है कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 15 मार्च और 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है। मगर केनरा बैंक ग्राहकों को सेवाएं जारी रखेगा।

मुद्रा लोन : Business के लिए बैंक नहीं दे रहा पैसा, तो इन नंबरों पर करें शिकायतमुद्रा लोन : Business के लिए बैंक नहीं दे रहा पैसा, तो इन नंबरों पर करें शिकायत

Read more about: bank cash deposit बैंक
English summary

Canara Bank If you have forgotten money then check it and take it back

In such a situation it is that if you do not do any transaction in the bank for a long time, then the account becomes deactivated. But if some of your money gets stuck in such an account, then you can get it back.
Story first published: Wednesday, March 10, 2021, 16:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X