For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अच्‍छी खबर : केनरा बैंक ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, चेक करें नए रेट

अगर आपका भी खाता केनरा बैंक में है तो आपके ल‍िए बड़े काम की खबर है। केनरा बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब थोड़ा ज्यादा फायदा मिलेगा।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपका भी खाता केनरा बैंक में है तो आपके ल‍िए बड़े काम की खबर है। केनरा बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब थोड़ा ज्यादा फायदा मिलेगा। इसकी वजह है कि बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। बैंक ने कम से कम दो साल की मैच्योरिटी पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

 
अच्‍छी खबर : केनरा बैंक ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें

केनरा बैंक ने गुरुवार को बयान में कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद कम से कम दो साल और तीन साल से कम की मैच्योरिटी पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 5.4 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। पहले यह ब्याज दर 5.2 प्रतिशत था। सीनियर सिटीजंस के लिए यह दर 5.90 होगी। इसी तरह 3 साल से 10 साल के टर्म डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 5.50 फीसदी कर दी गई है जो सीनियर सिटीजंस से लिए 6.0 फीसदी होगी।

इन 7 बैंकों में मि‍ल रहा सेकंड हैंड CAR खरीदने के लिए सबसे सस्‍ता Loan ये भी पढ़ेंइन 7 बैंकों में मि‍ल रहा सेकंड हैंड CAR खरीदने के लिए सबसे सस्‍ता Loan ये भी पढ़ें

 सबसे ज्यादा ब्याज केनरा बैंक में

सबसे ज्यादा ब्याज केनरा बैंक में

इसके अलावा तीन से 10 साल की मैच्योरिटी पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.3 से बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत किया गया है। बयान में कहा गया है कि संशोधित दरों पर वरिष्ठ नागरिकों को आधा प्रतिशत ब्याज अधिक दिया जाएगा। नई दरें 27 नवंबर से प्रभावी हो गई हैं। बता दें कि एक बयान में कहा गया है कि ब्याज दरों में संशोधन के बाद 2 से 10 साल की मैच्योरिटी पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में केनरा बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है।

एसबीआई लेटेस्ट एफडी रेट्स
 

एसबीआई लेटेस्ट एफडी रेट्स

  • दूसरी ओर, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में एफडी पर ब्याज की सबसे कम दर 2.9 फीसदी है. वहीं, सबसे ज्यादा 5.4 फीसदी है। बता दें ये ब्याज की दर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की हैं। 
  • 7 दिन से लेकर 45 द‍िन तक- 2.9%
  • 46 दिन से लेकर 179 द‍िन तक - 3.9%
  • 180 दिन से लेकर 210 द‍िन तक - 4.4%
  • 211 दिन से लेकर 1 साल तक - 4.4%
  • 1 साल से लेकर 2 साल त‍क - 4.9%
  • 2 साल से लेकर 3 साल त‍क- 5.1%
  • 3 साल से लेकर 5 साल त‍क - 5.3%
  • 5 साल से लेकर10 साल त‍क- 5.4%
अन्य सरकारी बैंकों में 2-10 साल की एफडी पर कितना म‍िलता है ब्‍याज

अन्य सरकारी बैंकों में 2-10 साल की एफडी पर कितना म‍िलता है ब्‍याज

2 करोड़ रु से कम की एफडी पर

  • एसबीआई : 5.10 से 5.40 फीसदी तक, सीनियर सिटीजन के लिए 5.60 से 6.20 फीसदी तक
  • पीएनबी : 5.20 से 5.25 फीसदी तक, सीनियर सिटीजन के लिए 5.70 से 5.75 फीसदी तक
  • बैंक ऑफ इंडिया: 5.30 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 से 3.75 फीसदी तक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा: 5 से 5.25 फीसदी तक, सीनियर सिटीजन के लिए 5.50 से 6.10 फीसदी तक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 4.90 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.40 फीसदी
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 4.90 से 5 फीसदी तक, सीनियर सिटीजन के लिए

 

English summary

Canara Bank hikes interest rates on FDs check new rates

Canara Bank has announced an increase in interest rates on fd. The bank has increased the interest rate by 0.2 per cent on fd of at least 2 years maturity period.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X