For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhaar की सेफ्टी के लिए करें ये काम, बैंक अकाउंट भी रहेगा सेफ

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 03। आधार आज के समय में नागरिक के पहचान के लिए सबसे अहम दस्तावेजो में से एक है। आधार के बिना कीसी भी सरकारी स्कीम का लाभ उठाने से लेकर बैंक के महत्वपूर्ण काम को पूरा कर पाना मुश्किल है। आजकल आधार की जरूरत हर तरह के सरकारी और गैर सरकारी काम में हो रही है। इस सिलसिले में हम कई जगहों पर आधार नंबर को शेयर करते रहते हैं। आधार के साथ हमारे अन्य पर्सनल डिटेल्स होते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या आधार नंबर से बैंक खाते को हैक किया जा सकता है। इस बात का जवाब खुद यूआईडीआई ने दी है।

 

फ्री-फ्री-फ्री : 1 शेयर पर पाएं 8 शेयर, नहीं देना एक भी रुपयाफ्री-फ्री-फ्री : 1 शेयर पर पाएं 8 शेयर, नहीं देना एक भी रुपया

एक बार ही जारी होता है आधार

एक बार ही जारी होता है आधार

किसी भी नागरिक के लिए उसके पूरे जिवनकाल में केवल एक बार आधार नंबर जारी किया जाता है। भारत सरकार की ओर से आधार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करती है। आधार कार्ड पर एक 12 अंकों की संख्या होती है जिसे हम सब आधार के नाम से जानते हैं। इस संख्या के साथ नागरिक की तमाम जानकारियां जुड़ी रहती हैं। एक विशिष्ट संख्या होती है, जिससे संबंधित नागरिक की जानकारियों का पता चलता है। संख्या के साथ एड्रेस, माता पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ आदी जुड़ा होता है।

 

क्या बैंक खाता किया जा सकता है हैक
 

क्या बैंक खाता किया जा सकता है हैक

यूआईडीआई के मुताबिक आधार नंबर की मदद से बैंक खाता हैक नहीं किया जा सकता है। कुछ दिन पहले ही यूआईडीआई ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी साक्षा की थी। ट्वीट में संस्था ने बताया कि केवल आधार नंबर मात्र के जानकारी से बैंक अकाउंट को हैक नहीं किया जा सकता है। अगर आप अपने आधार नंबर को सबको साक्षा नहीं कर सकते तो आप मास्क आधार कार्ड या वीआईडी का उपयोग कर सकते हैं।

मास्क आधार कार्ड

मास्क आधार कार्ड

सरकार की मुताकि सुरक्षा के लिए आप मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं। मास्क आधार में केवल आधार नंबर के 4 अंक दिखाई देते हैं। आप इसे यूआईडीआई से डॉउनलोड कर सकते हैं। यूआईडीआई के वेबसाइट पर मास्क्ड आधार कार्ड डॉउनलोड करने का विकल्प होता है।

English summary

can bank account be hacked with aadhaar number

You can use masked aadhar for the security of the government. Only 4 digits of Aadhaar number are visible in Mask Aadhaar.
Story first published: Monday, October 3, 2022, 19:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X