For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Cairn : भारत के खिलाफ मुकदमे लेगी वापस, 1 अरब डॉलर के रिफंड पर हुई राजी

|

नई दिल्ली, सितंबर 7। यूके स्थित केयर्न एनर्जी पीएलसी ने कहा है कि वह पूर्वव्यापी कर कानून (रेट्रोस्केपक्टिव टैक्स डिमांड) को खत्म करने के नतीजे में 1 अरब डॉलर का रिफंड मिलने के कुछ दिनों के भीतर फ्रांस से लेकर अमेरिका तक के देशों में भारतीय संपत्तियों को जब्त करने के लिए किए गए मुकदमों को वापस ले लेगी। बता दें कि पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया था, जो 28 मई 2012 से पहले भारतीय संपत्ति के इंडायरेक्ट ट्रांसफर पर की गई विवादास्पद टैक्स डिमांड को खत्म करेगा। केयर्न, जिसने भारत में देश की सबसे बड़ी ऑनलैंड तेल डिस्कवरी की थी, ने 2012 की इस नीति को रद्द करने के लिए पिछले महीने पारित कानून को "साहसिक" करार दिया।

भारत और केयर्न के बीच टैक्स विवाद सुलझा, जानिए डिटेल

कमाल का टैलेंट : 12 साल के बच्चे ने घर बैठे ऐसे कमाए करीब 3 करोड़ रुकमाल का टैलेंट : 12 साल के बच्चे ने घर बैठे ऐसे कमाए करीब 3 करोड़ रु

सभी केस वापस लेगी केयर्न
एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार केयर्न के सीईओ सिमन थॉमसन ने कहा है कि पूर्वव्यापी कर मांग को लागू करने के लिए जब्त किए गए पैसे को वापस करने की पेशकश हमें स्वीकार्य है और हम भारत के खिलाफ सभी केस वापस ले लेंगे। केयर्न पेरिस में राजनयिक अपार्टमेंट और अमेरिका में एयर इंडिया के हवाई जहाजों को जब्त करने के मामलों को रिफंड के बाद वापस ले लेगी।

कंपनी के शेयरहोल्डर माने
केयर्न के कुछ मुख्य शेयरधारक, जिनमें ब्लैकरॉक और फ्रैंकलिन टेम्पलटन शामिल हैं, इस प्रस्ताव से सहमत हैं। कंपनी की योजना को इसके मुख्य शेयरधारकों द्वारा सपोर्ट किया गया है। थॉमसन के मुताबिक इसे स्वीकार करना और आगे बढ़ना और व्यावहारिक होना बेहतर है। पिछले महीने भारत सरकार ने जो बिल पास किया था, उसका सीधा असर केयर्न एनर्जी पीएलसी और वोडाफोन ग्रुप के साथ लंबे समय से चल रहे टैक्स विवाद पर पड़ने की उम्मीद लगाई गई थी।

बातचीत का सकारात्मक नतीजा निकला
थॉमसन ने कहा कि केयर्न के पास रेट्रो टैक्स मुद्दे का समाधान खोजने के लिए भारत सरकार के साथ अच्छी और पारदर्शी बातचीत रही। उनके अनुसार हमारा उद्देश्य एक संकल्प प्राप्त करना था। कुछ ऐसा जो हमारे शेयरधारकों को स्वीकार्य हो।

English summary

Cairn Will withdraw lawsuits against India agrees to take refund of 1 billion dollar

Cairn, which conducted the country's largest onland oil discovery in India, termed the law passed last month to repeal the 2012 policy as "bold".
Story first published: Tuesday, September 7, 2021, 16:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X