For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्योहारी सीजन में खरीद रहे हैं Gold, तो ऐसे बचें फ्रॉड से

|

Gold Buying Tips: भारत फेस्टिव सीजन चल रहा है। आगे धनतेरस और दीपावली का शुभ अवसर आने वाला है। इस मौके पर लोग जमकर सोना खरीदते हैं। देश में बहुत पुराने समय से ही सोने में निवेश को एक बेहतर निवेश माना जाता रहा है। आज भी लोग सोने में बढ़-चढ़ के निवेश करते हैं। चलिए हम त्योहारों के सयम सोना खरादते समय सावधानियों की बात करते हैं। इन सावधानियों की मदद से आप दुकानदारों के फ्रॉड और सोने के आभूषणों का सही चुनाव कर सकेंगे।

महंगाई की मार : दूध के बाद प्याज के दाम भी बेकाबू, जानिए कितना बढ़ेमहंगाई की मार : दूध के बाद प्याज के दाम भी बेकाबू, जानिए कितना बढ़े

ऑनलाइन पेमेंट की करें कोशिश

ऑनलाइन पेमेंट की करें कोशिश

सोना खरीदते समय कोशिश यह करें की आप कैश की बजाय आनलाइन या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड की मदद से पेमेंट करें। सोना खरीदने के बाद दुकानदार से इसका पक्का बिल जरूर लें।

लगने वाले चार्जों की रखे निगरानी

लगने वाले चार्जों की रखे निगरानी

सोना खरीदने से पहले ग्राहकों को खरीदारी के सभी पहलूओं की जांच सही से करनी चाहिए। क्योंकि कई GST चार्ज, मेकिंग चार्ज के नाम पर ठगी हो जाती है। दुकानदार कई बार अधिक मेकिंग और जीएसटी चार्ज जोड़ देते हैं। ऐसे में फ्राड से बचने के लिए सोना हमेशा ही प्रमाणित दुकान से ही खरीदें। सोना खरीदते समय हॉलमार्क का चेक करना जरूरी है।

सोने के प्राइज को जरूर करें चेक
 

सोने के प्राइज को जरूर करें चेक

ग्राहक को सोना खरीदने से पहले अपने शहर में चल रहे सोने के अधिकारिक प्राइस को जरूर चेक करें। यह ध्यान रखे की सोने का प्राइस 24K, 22K या 18K के लिए अलग-अलग होता है। सोना खरीदने के समय ही ग्राहक को सोने के रीसेलिंग प्राइस और बाय बैक पॉलिसी के बारे पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए। ऐसी शिकायत आती है कि कुछ विक्रेता सोना वापस खरीदते वक्त प्राइस में से कुछ हिस्सा काट लेते हैं। अगर आप प्रमाणित दुकानों से सोना खरीदते हैं तो वहां ऐसा होने की संभावना कम रहती है।

सोना खरीदते समय कोशिश यह करें की आप कैश की बजाय आनलाइन या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड की मदद से पेमेंट करें। सोना खरीदने के बाद दुकानदार से इसका पक्का बिल जरूर लें।

English summary

Buying gold in the festive season so avoid fraud like this

India festive season is underway. The auspicious occasion of Dhanteras and Deepawali is going to come ahead.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X