For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बढ़‍िया डील : 8 लाख रु वाली Car, मात्र 2.30 लाख रु में म‍िल रहा

अगर आप भी 3 लाख रुपये से कम कीमत की फैमिली कार को आधे कीमत में खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें। हम आपको आधी कीमत मतलब की 3 लाख रुपये से भी कम कीमत वाली कार खरीदने का मौका देंगे।

|

नई दिल्ली, अप्रैल 29। अगर आप भी 3 लाख रुपये से कम कीमत की फैमिली कार को आधे कीमत में खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें। हम आपको आधी कीमत मतलब की 3 लाख रुपये से भी कम कीमत वाली कार खरीदने का मौका देंगे। हम आपको सेकेंड हेंड कार के बारें में बताने आए है। ऐसे में आपके खुद का कार खरीदने का सपना बि‍लकुल सच हो जाएगा। आज के समय में कार खरीदना असंभव नहीं है। नई गाड़ी खरीदना आज के समय में महंगा पड़ सकता है लेक‍िन नई जैसी ही पुरानी कार खरीदना मुश्‍किल नहीं है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी डील लेकर आए हैं जिसमें आप 8 लाख रु वाली गाड़ी को मात्र 2 लाख 30 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

 
बढ़‍िया डील: 8 लाख रु वाली Car, 2.30 लाख रु में म‍िल रहा

कल तक का मौका : 75000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें Renault की ये शानदार Car कल तक का मौका : 75000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें Renault की ये शानदार Car

 2.30 लाख रुपये में खरीदें मारुति की शानदार कार

2.30 लाख रुपये में खरीदें मारुति की शानदार कार

मार्केट में कई कार निर्माता कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ कार लॉन्च कर रही हैं लेकिन जब इन कारों के कीमत पर ध्यान जाता है तो इसको खरीदने की लेकर हम टेंशन में आ जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जिसमें आप 8 लाख रुपये वाली कार को आप मात्र 2 लाख 30 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इस कार का नाम मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर है और इसे मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू की वेबसाइट से मात्र 2.30 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर मारुति सुजुकी द्वारा रिफर्बिश्ड कारों की बिक्री की जाती है। यह कार 2010 का मॉडल है और इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि कुल 67212 किलोमीटर तक चली है। बता दें कि यह फर्स्ट ओनर कार है जो व्हाइट कलर में है और दिल्ली में रजिस्टर्ड है। कार का रंग व्हाइट है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। तो इंटरेस्‍ट्रेड लोग मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर वीएक्सआई कार एक सेकेंड हैंड कार है जिसे आप ट्रू वैल्यू की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

 अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
 

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

ट्रू वैल्यू पर मिलने वाली यह मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर वीएक्सआई लेने के ल‍िए आप ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो डीलर से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस कार के मंथली ईमआई के बारे में भी जान सकते हैं। कार के बारे में और जानकारी पाने के लिए इस लिंक (https://www.marutisuzukitruevalue.com/buy-car/swift-dzire-in-new-delhi-2010/AXhJy1iuZPsTbFxud_zs) पर क्लिक कर सकते हैं।

 नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की कीमत

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की कीमत

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट सेडान है और इसकी कीमत 5.98 लाख से लेकर 9.03 लाख के बीच है। यह सात वेरिएंट्स और एक इंजन ऑप्शन और मैनुअल व AMT के 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। अगर मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर वीएक्सआई के कीमत की बात करें तो इसे आप लगभग 7.96 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 6000 rpm पर 89 bhp की मैक्सिमम पावर और 4400 rpm पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 6 कलर्स में उपलब्ध है।

 लोन के ल‍िए अप्‍लाई करना आसान

लोन के ल‍िए अप्‍लाई करना आसान

आप कार लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है। सबसे पहले आपको जानकारी दें कि ऑनलाइन के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं, ऑफलाइन के लिए बैंक की ब्रांच में जाना होगा। उसके बाद जिस बैंक से लोन लेना है उसकी प्री ओन्‍ड कार लोन सेक्‍शन पर जाकर पूरी डिटेल चेक करें। एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर भी इनके बारे में देख सकते हैं। कुछ बैंक आपसे पुरानी कार खरीदने के लिए लोन लेने के लिए 20 से 30 फीसदी डाउनपेमेंट करने को कह सकते हैं। उसके बाद आपको 100 फीसदी तक लोन मिल जाता है।

English summary

Buy This Maruti Swift Dzire Car For Rs 2 Lakh 30 Thousand know How And From Where

Buy Maruti Suzuki's Swift Dzire car for just 2 lakh 30 thousand rupees. Know where the offer is being received
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X