For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

50 हजार रु तक में खरीदें Bullet, हाथ से निकल न जाए ये मौका

|

नई दिल्ली, जुलाई 29। टू व्हीलर में क्रूजर बाइक सेगमेंट काफी अलग है। इस सेगमेंट की बाइक को शानदार स्टाइल के लिए खूब पसंद किया जाता है। मगर बाइकों की कीमत भी काफी ज्यादा होती है। इसीलिए लोग इन बाइकों आसानी से खरीद नहीं पाते हैं। क्रूजर सेगमेंट की पॉपुलर बाइकों में से एक है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 इसकी प्राइस भी काफी अधिक है। यदि आप इसके पुराने मॉडल से काम चला सकते हैं तो आपके ये बाइक आधी से भी कम कीमत पर मिल जाएगी। अभी ब्रांड न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत ही 1.90 लाख रुपये है। मगर इस बाइक के पुराने मॉडल महज 50 हजार रुपये के बजट में मिल सकते हैं। चलिए जानते है हम इस बाइक को कहा से और कितने में खरीद सकते है।

 

जरूरी जानकारी : खाताधारक के गुजरने पर कौन ले सकता है उसका पैसा, ये है नियमजरूरी जानकारी : खाताधारक के गुजरने पर कौन ले सकता है उसका पैसा, ये है नियम

बहुत से वेबसाईट्स पर उपलब्ध

बहुत से वेबसाईट्स पर उपलब्ध

अलग अलग वेबसाइट पर आपको इस बाइक के सैकंड हैंड मॉडल मिल जायेंगे जहा से आप इन बाइक्स को खरीद सकते है। आज हम कुछ वेबसाइट्स की लिस्ट देंगे जहा ये बाइक्स लिस्ट है।

1. इस बाइक का एक पुराना मॉडल क्विकर वेबसाइट पर लिस्ट है। ये रॉयल एनफील्ड 2016 मॉडल का क्लासिक 350 है। बुलेट बाइक के इस मॉडल को आप केवल 55 हजार रु में खरीद सकते हैं।

2. 60 हजार की कीमत में दूसरा मॉडल ओएलएक्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक का 2014 मॉडल बेचा जा रहा है। यहां भी कोई ऑफर या प्लान नहीं पेश किया गया हैं।

3. बाइक4सेल वेबसाइट पर तीसरी बाइक बिक रही है। यहां बाइक का 2013 मॉडल बेचा जा रहा है और इसकी कीमत 50 हजार रुपये है। यहां भी बाइक पर कोई ऑफर या फाइनेंस प्लान नहीं है।

कितना दमदार इंजन और कितनी है माइलेज
 

कितना दमदार इंजन और कितनी है माइलेज

अब इस बाइक की इंजन की बात करें तो इसमें 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 20.21 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लिंक्ड है। और बाइक की माइलेज की बात करे तो 40.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इस माइलेज को एआरएआई द्वारा सत्यापित किया गया है।

बाइक का पोर्टफोलियो

बाइक का पोर्टफोलियो

इस बाइक की प्राइस 1,47,910 रुपये से शुरू होती है। 7 नए मॉडल रॉयल एन्फील्ड भारत में पेश करती है जिनमें सबसे पापुलर बाइक्स क्लासिक 350, बुलेट 350 हैं। रॉयल एन्फील्ड की आने वाली बाइक्स में सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 शामिल हैं। रॉयल एन्फील्ड की सबसे एक्सपेंसिव बाइक कंटीनेंटल जीटी 650 है, जिसकी कीमत 3,04,978 रुपये है। इस समय बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड, हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी शामिल हैं। बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड 350 सीसी और 500 सीसी इंजन के दो संस्करणों में उपलब्ध हैं।

English summary

Buy Royal Enfield Bullet for up to Rs 50000 miss your chance

The cruiser bike segment is quite different in the two wheeler. The bike of this segment is well-liked for its great styling. But the price of bikes is also very high. That's why people are not able to buy these bikes easily.
Story first published: Friday, July 29, 2022, 18:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X