For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Buy Now Pay Later : फंस सकते हैं आप, होगा भारी नुकसान, जानिए कैसे

|

नई दिल्ली, सितंबर 20। पूरे भारत में लाखों करोड़ों लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहें हैं। जितनी तेज़ी से मोबाइल फोन यूजर्स को संख्या बढ़ रही हैं। उतनी ही तेजी से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी बढ़ रहें हैं। इस ऑनलाइन खरीदी का दायरा भी काफी बढ़ रहा हैं और इन्हीं खरीददारी की वजह से डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल बहुत अधिक हो रहा है। कई सारे पेमेंट ऐप की सहायता से शॉपिंग की जा रही है।

Pan Card खो गया तो ऐसे करें Duplicate के लिए आवेदन, जानिए आसान प्रोसेसPan Card खो गया तो ऐसे करें Duplicate के लिए आवेदन, जानिए आसान प्रोसेस

क्या ऑफर हैं देखे

क्या ऑफर हैं देखे

हम आपको बता दे कि बहुत सारी ई-कॉमर्स कंपनी अपने ग्राहकों को 'बाई नाऊ, पे लेटर' (बीएनपीएल) जैसे लुहावने ऑफर्स दे रही हैं। इससे हम बिना पैसे दिए समान को खरीद लेते है और हमे पेमेंट करने के लिए 15 दिन से लेकर 30 दिनों तक का व्यक्त मिल जाता हैं। पेमेंट की डेट को ऑटोमैटिक पैसे आपके खाते से कट जाते हैं। अगर आप पैसे को एक साथ पे नहीं करना चाहते हैं तो फिर आप इसको किश्तों में भी यानी ईएमआई में भी पेमेंट कर सकते हैं।

खासियत यह हैं

खासियत यह हैं

बीएनपीएल एक भुगतान का ऑप्शन हैं। जिससे खरीददार आपकी जेब से तुरंत बिना पैसे दिए समान को बाय करने का विकल्प देता हैं। तय समय में बिना ब्याज के रूपये को भुगतान करने का सुविधा देता हैं। ये सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी खरीददार की तरफ से व्यापारी के साथ बिल का एक साथ निपटान करती है और समान खरीदने वाला एक साथ या धीरे धीरे उस बिल का भुगतान करता हैं। 

पेमेंट को ईएमआई में कर सकते है

पेमेंट को ईएमआई में कर सकते है

आप उन पैसों का भुगतान एक साथ भी कर सकते हैं या फिर आप ईएमआई में भी पैसों का भुगतान कर सकते हैं। यदि व्यक्ति तय समय में पैसे का भुगतान नहीं करता हैं तो बीएनपीएल की सुविधा देने वाली कंपनी उस व्यक्ति से ब्याज लेती है। ये खरीददार के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। आम तो पर व्यक्ति को पैसे का भुगतान करने के लिए 15 दिन से लेकर 45 दिनों तक का व्यक्त मिल जाता हैं और हम क्रेडिट सीमा की बात करें तो ये 500 रु से लेकर 30 हजार रु तक की होती हैं।

English summary

Buy Now Pay Later You may get stuck you will suffer huge loss know how

Millions of crores of people are using mobile phones all over India. As the number of mobile phone users is increasing rapidly. E-commerce platforms are also growing at the same rate.
Story first published: Tuesday, September 20, 2022, 15:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X