For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold और Diamond की ज्वेलरी खरीदें EMI पर, शादी में होगी आसानी

|

EMI: देश में शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अगर आपके घर में शादी है या फिर किसी रिश्तेदार के यह शादी हैं और आप जो गिफ्ट है उसके रूप में सोने की या फिर चांदी की ज्वैलरी देने का विचार कर रहे है, तो फिर जो महंगा सोना है। वो आपके बजट को खराब कर रहा होगा। लेकिन जिस तरह आप घर को खरीदते है, तो फिर आप उसको ईएमआई में भी खरीद सकते है। उसी तरह आप सोने या फिर डायमंड की ज्वैलरी को भी ईएमआई में खरीद सकते है।

Business Idea : 40 साल तक होती रहेगी कमाई, जानिए बिजनेसBusiness Idea : 40 साल तक होती रहेगी कमाई, जानिए बिजनेस

फायदे ईएमआई के

फायदे ईएमआई के

अगर आप सोने या फिर डायमंड की ज्वैलरी खरीदना चाहते है और आप उसको ईएमआई में खरीदते है, तो फिर इसके बहुत सारे फायदे है। वैसे ही जो सोने की जो कीमत है वो काफी महंगी होती जा रही है। अगर आप सोने की ज्वेलरी को खरीदने की योजना बना रहे है और आप उस ज्वैलरी को ईएमआई में खरीदते है, तो फिर आपको 6 से 9 महीने की ईएमआई में उसको खरीद सकते है। अगर आप जब ईएमआई का भुगतान कर रहे है, तो फिर आपको जो डबल रेट गोल्ड प्रोटेक्शन है। उसकी वजह से कीमत में वृद्धि का आप पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। हालांकि आप जब सोने या फिर डायमंड की जो ज्वैलरी को खरीदते है, तो फिर आपको 10 से 20 प्रतिशत राशि डाउन पेमेंट के रूप में आपको भुगतान करना होगा।

ईएमआई पर ज्वैलरी यह मिल रही
 

ईएमआई पर ज्वैलरी यह मिल रही

देश के भीतर ज्वेलर्स तो बहुत सारे लोग हैं। मगर सभी जो ज्वेलर्स है। वो ईएमआई पर सोने या फिर डायमंड की ज्वैलरी को ईएमआई पर नही बेचते हैं। अगर आप ईएमआई पर सोने या फिर डायमंड की ज्वैलरी को खरीदने की योजना बना रहे है, तो फिर कुछ ज्वेलर्स है। जिनसे इसको खरीद सकते हैं। जैसे कल्याण ज्वेलर्स का कैंडेर, मेलोरा, ऑगमॉन्ट से भी आप सोने की जो ज्वैलरी है उसको ईएमआई पर खरीद सकते है।

खरीददारी कैसे करें

खरीददारी कैसे करें

मेलोरा के अनुसार, जो कंपनी है। वो ग्राहकों को ईएमआई के विकल्प के साथ जो ज्वैलरी है उसको खरीदने का ऑप्शन देता हैं। आप यह से जो ज्वैलरी है उसको 10 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक ईएमआई पर ले सकते है। ग्राहकों को 6, 9, 12 महीने की ईएमआई का जो विकल्प है उसका चयन कर सकते है। जो पहली ईएमआई है उसका भुगतान डाउन पेमेंट के रूप में जमा करना होगा। इसके बाद जो ईएमआई है उसको आप ईसीएस के माध्यम से बैंक अकाउंट के माध्यम से कटते रहते हैं। मेल्लोरा ने इसके लिए फाइनेंशियल कंपनी है उस कंपनियों के साथ टाईअप किया हुआ हैं।

ईएमआई का आसान विकल्प उपलब्ध होता है

अगर आप ईएमआई की सुविधा का फायदा उठाना चाहते है, तो फिर जो कस्टमर है उनको डाक्यूमेंट के रूप में पैनकार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ के साथ इनकम प्रूफ के जुड़ी जो कॉपी है उनको जमा कराना होता है। मेल्लोरा के अनुसार, ग्राहक ईएमआई के माध्यम से ज्वैलरी को खरीद सकते है। आसान ईएमआई का जो विकल्प है। जो ग्राहकों को शानदार शॉपिंग अनुभव के वैल्यू प्रदान करता है।

Read more about: gold emi सोना
English summary

Buy gold and diamond jewellery on EMI marriage will be easy

The wedding season has started in the country. If you also have a wedding at home or it is a wedding of a relative and you are thinking of giving gold or silver jewelry as a gift, then gold is the most expensive. That would be spoiling your budget. But the way you buy a house, you can buy it in EMI as well.
Story first published: Tuesday, November 29, 2022, 16:28 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X