For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महंगे पेट्रोल-डीजल से बचने के लिए खरीदें इलेक्ट्रिक कार, ये हैं 5 बेस्ट मॉडल

|

नयी दिल्ली। इस समय देश में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल या डीजल वाली कार से सफर करना जेब पर अधिक डालेगा। इसलिए यदि आप कार खरीदना चाहते हैं तो नये ऑप्शन पर नजर डालें। ये नया ऑप्शन है इलेक्ट्रिक कार। इलेक्ट्रिक कार खरीद कर आप महंगे ईंधन से तो बच ही सकते हैं, साथ ही पर्यावरण को भी महफूज रख सकते हैं। सरकार भी इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दे रही है। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर लाखों रु की सब्सिडी का ऐलान किया है। कार कंपनियां भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर चुकी हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां हम आपको बेस्ट 5 मॉडलों की जानकारी देंगे।

महिंद्रा ई-वेरिटो

महिंद्रा ई-वेरिटो

सबसे पहले बात करते हैं महिंद्रा की ई-वेरिटो की। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है। अच्छी बात ये है कि ई-वेरिटो भारत में 5 सबसे अधिक बिकने वाली ई-कारों में शामिल है। 2020 में सर्वाधिक बिकने वाली ई-कारों की लिस्ट में ये पांचवे नंबर पर रही थी। संभावना जताई जा रही है कि इस कार की बिक्री 2021 में और बढ़ेगी। इस कार की शुरुआती कीमत 10.15 लाख रु है, जो अधिकतम 10.49 लाख रु तक जाती है।

टाटा टिगोर

टाटा टिगोर

टाटा ने अपनी टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया हुआ है। टाटा टिगोर का ई-वर्जन भी बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है। पिछले साल ये सर्वाधिक बिकने वाली ई-कारों में चौथे नंबर पर रही है। पिछले साल इस कार की करीब 100 यूनिट्स बिकी थीं। टाटा टिगोर ईवी की शुरुआती कीमत 9.58 लाख रु है। कार की अधिकतम कीमत 9.90 लाख रु है।

हुंडई कोना

हुंडई कोना

हुंडई कोना पिछले साल सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही थी। इस कार की शुरुआती कीमत 23.75 लाख रु है, जो 23.94 लाख रु तक जाती है। हुंडई ने पिछले साल कोना की कुल 223 यूनिट्स बेची थीं। इस समय मौजूद इलेक्ट्रिक कारों में हुंडई कोना की अलग ही पहचान है।

एमजी मोटर की कार के दो वेरिएंट

एमजी मोटर की कार के दो वेरिएंट

एमजी मोटर भी भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है। इस समय एमजी जेडएस ईवी कार उपलब्ध है। इस कार के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। इनमें एक्साइट और एक्स्लूसिव शामिल हैं। बता दें कि ये कार एक बार चार्ज होने पर 340 किमी तक चल सकती है। कार का शुरुआती दाम 20.88 लाख रु है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट के लिए कार की कीमत 23.58 लाख रु है।

टाटा नेक्सन ईवी

टाटा नेक्सन ईवी

टाटा ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में काफी जगह बना ली है। पिछले साल इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा का दबदबा रहा। टाटा नेक्सन की इलेक्ट्रिक एसयूवी को काफी सुरक्षित भी मान लिया गया है। इस कार को पिछले साल जनवरी में पेश किया गया था। इस कार की पिछले साल कुल 2,529 यूनिट्स बेची गयीं। कीमत की बात करें तो टाटा नेक्सन ईवी का शुरुआती दाम 13.99 लाख रु है। इसका अधिकतम रेट 16.25 लाख रु तक है। एक बार चार्ज होने पर आप इस कार से 312 किमी तक सफर कर सकते हैं।

Hyundai Cars : बजट के बाद लेटेस्ट प्राइस लिस्ट, चेक करें सभी कारों का रेटHyundai Cars : बजट के बाद लेटेस्ट प्राइस लिस्ट, चेक करें सभी कारों का रेट

English summary

Buy electric cars to avoid expensive petrol and diesel these are the 5 best models

If you want to buy a car, then look at the new option. This new option is an electric car. By purchasing an electric car, you can not only avoid expensive fuel, but also protect the environment.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X