For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : नवरात्र‍ि पर यहां से खरीदें सबसे सस्ते Gold Chain

सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले तीन दिनों में सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में धनतेरस-दिवाली तक सोना और सस्‍ता होने की उम्‍मीद की जा सकती है।

|

नई दिल्ली: सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले तीन दिनों में सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में धनतेरस-दिवाली तक सोना और सस्‍ता होने की उम्‍मीद की जा सकती है। तो धनतेरस-दिवाली से पहले सोने की कीमत में आई इस गिरावट का फायदा आप भी उठा सकते हैं। सोने की कीमत में पिछले एक महीने से मंदी की स्थिति बनी हुई है। सोने की कीमत में इस हफ्ते से लगातार गिरावट हो रही है। Gold : नवरात्र‍ि पर यहां से खरीदें सबसे सस्ते Gold Ring ये भी पढ़ें

Gold : नवरात्र‍ि पर यहां से खरीदें सबसे सस्ते Gold Chain

दूसरी तरफ त्‍योहार के साथ ही साथ शादी का भी सीजन शुरु होने वाला है। ऐसे में अगर आप सस्‍ते में सोने के जेवर खरीदने का प्‍लान बना रही तो हम आपको यहां पर ऑप्‍शन देंगे। जो कि काफी कम कीमत में हैं। नवरात्र‍ि में भी लोग जम कर सोना खरीदते है। तो इस दौरान अगर आप सोना खरीदने का प्‍लान बना रहे है तो हम आपको खरीदने का तरीका बताएंगे। इसी कड़ी में हम आपको सोने की चेन के बारे में बताएंगे। तो चलि‍ए यहां जानते है सोने की चेन के बारे में। जानकारी के ल‍िए बता दें कि यह सभी सोने के जेवर देश के नामी गिरामी ज्वैलरों की तरफ से बाजार में पेश की गई हैं।

 तन‍िष्‍क चेन

तन‍िष्‍क चेन

प्रोडक्‍ट कोड 5009922CHBEAA002JA008119 जो क‍ि 7,462 रुपये की है। यह 18 कैरेट सोने की शुद्धता के साथ उपलब्‍ध है। इस अंगूठी की वजन लगभग 1.42 ग्राम है।

प्रोडक्‍ट कोड 511107CSWEAA002JA006861 जो क‍ि 14,071 रुपये की है। यह 22 कैरेट सोने की शुद्धता के साथ उपलब्‍ध है। इस अंगूठी की वजन लगभग 2.10 ग्राम है।

नोट : अगर आप इस साइट से सोना खरीदते है तो इसे आप 7 द‍िनों के अंदर ही र‍िर्टन या एक्‍सचेंज कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लि‍ए आप कंपनी के वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 पीसी ज्‍वेलर्स चेन

पीसी ज्‍वेलर्स चेन

प्रोडक्‍ट कोड GCH00210215 जो क‍ि 11,792 रुपये की है। यह 22 कैरेट सोने की शुद्धता के साथ उपलब्‍ध है। इस अंगूठी की वजन लगभग 2.06 ग्राम है।

प्रोडक्‍ट कोड GCH05640294 जो क‍ि 15,819 रुपये की है। यह 22 कैरेट सोने की शुद्धता के साथ उपलब्‍ध है। इस अंगूठी की वजन लगभग 2.8 ग्राम है।

नोट : अगर आप इस साइट से सोना खरीदते हैं, तो इसे आप 7 से 15 द‍िनों के अंदर ही र‍िर्टन या एक्‍सचेंज कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लि‍ए आप कंपनी के वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 मालाबार ज्‍वेलर्स की आकर्षक चेन

मालाबार ज्‍वेलर्स की आकर्षक चेन

प्रोडक्‍ट कोड NBJCHN024 जो क‍ि 5,916 रुपये की है। यह 18 कैरेट सोने की शुद्धता के साथ उपलब्‍ध है। इस अंगूठी की वजन लगभग 1.23 ग्राम है।

प्रोडक्‍ट कोड NBJCH035 जो क‍ि 8,330 रुपये की है। यह 22 कैरेट सोने की शुद्धता के साथ उपलब्‍ध है। इस अंगूठी की वजन लगभग 1.35 ग्राम है।

नोट : अगर आप इस साइट से सोना खरीदते है तो इसे आप 14 द‍िनों के अंदर ही र‍िर्टन या एक्‍सचेंज कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लि‍ए आप कंपनी के वेबसाइट पर जा सकते हैं।

सोना खरीदने से पहले पता करें दाम

सोना खरीदने से पहले पता करें दाम

सोना खरीदने जाने से पहले आपको सोने का दाम किसी प्रमाणिक वेबसाइट से जगह से पता कर लेना चाहिए। नीचे द‍िए गए ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें, यहां पर भी आप देख सकते हैं सोने का दाम https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/
सोने का मेकिंग चार्ज भारत में निर्धारित नहीं है यह ज्‍वेलर, ज्‍वेलरी के हिसाब से तय करता है इसमें आपको डिस्‍काउंट भी मिल सकता है। गोल्‍ड की कीमत ज्‍वेलरी और उसमें लगे स्‍टोन के आधार पर भी तय होती है। तो यह ध्‍यान रखिए कि ज्‍वेलरी स्‍टोन वाली ज्‍वेलरी की कीमत भी उतनी ही लगा है जितनी बिना स्‍टोन वाली है। बिना स्‍टोन के लिए पहले ज्‍वेलरी का वजन करवा लें क्‍योंकि अलग-अलग स्‍टोन की कीमत अलग-अलग होती है।

 ऑनलाइन सोना खरीदने वक्‍त इन बातों का रखें ध्‍यान

ऑनलाइन सोना खरीदने वक्‍त इन बातों का रखें ध्‍यान

ऑनलाइन सोना खरीदने के बारे सोच रहे हैं तो सबसे पहले उस शहर में सोने का भाव पता करें। हर शहर में सोने के दाम अलग-अलग हो सकते हैं। इसके अलावा जरूरी है कि आपको शुद्ध सोना के बारे सही जानकारी हो। ज्यादातर लोग इसे अपनी सेविंग के तौर पर खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस सोना खरीदने जा रहे हैं तो ये बात जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि, सोने के पीछे छुपा है टैक्स के एक नियम, शुद्ध सोना, सोने की कीमत, हॉलमार्क आदि कई ऐसी चीज़ है जिससे ध्यान रखने की जरुरत है।

 ऐसे सोने की करें पहचान

ऐसे सोने की करें पहचान

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

सोने के गहनों पर होंगी ये चार प्रमुख चीजें

सोने के गहनों पर होंगी ये चार प्रमुख चीजें

सोने की हॉलमार्किंग बहुमूल्य धातुओं की शुद्धता का प्रमाण है और फिलहाल ऐसा करना स्वैच्छिक है। बीआईएस पहले से ही अप्रैल 2000 से सोने के आभूषणों के लिए एक हॉलमार्किंग योजना चला रहा है और मौजूदा समय में लगभग 40 फीसदी स्वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग की जा रही है। निर्यात के लिए सोने की हॉलमार्किंग आवश्यक नहीं है। जानकारी दें कि हॉलमार्किंग सोने के किसी ऐसे सामान पर लागू नहीं होगा, जिसका उपयोग चिकित्सा, दंत चिकित्सा, पशु चिकित्सा, वैज्ञानिक या औद्योगिक उद्देश्यों, सोने के धागे वाले सामान के लिए किया जाता है। हॉलमार्क वाले सोने के गहनों में चार प्रमुख चीजें होंगी- बीआईएस चिन्ह होगा; कैरेट की विशुद्धता; आकलनकर्ता एवं हॉलमार्किंग केन्द्रों का पहचान चिह्न या संख्या के अलावा आभूषण विक्रेता का पहचान चिह्न या उनका पहचान नंबर।

 

English summary

Buy Cheapest Gold Chain On Navratri In Hindi

Buy gold Chain from this Navratri here, quite easy way.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X