For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

15000 हजार रु में खरीदें 95 हजार रुपये वाली Bajaj की ये शानदार Bike, चेक करें ऑफर ड‍िटेल

इन दिनों महामारी की दूसरी लहर का कहर दुनिया झेल रही है। करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी आमदनी भी घट चुकी है।

|

नई द‍िल्‍ली, 27 अप्रैल । इन दिनों महामारी की दूसरी लहर का कहर दुनिया झेल रही है। करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी आमदनी भी घट चुकी है। ऐसे में लोग सस्ते और ज्यादा माइलेज वाले वाहनों का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं। अगर इन दिनों आप सस्‍ते में ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर जरुर पढ़ें। हम आपको बताएंगे कि आधे से भी कम कीमत में सेकेंड हेंड बाइक कैसे और कहां से खरीद सकते है आप। पुरानी बाइक खरीदना हर मायने में फायदेमंद भी है। एक तो पैसे की बचत होती है, खासकर उनलोगों के ल‍िए ज्‍यादा बढ़‍िया है जो कि अभी बाइक चलाना सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं।

15000 हजार रु में खरीदें 95 हजार रु वाली Bajaj की ये Bike

15 हजार में खरीदें बाइक
देश में जितनी मांग नए टू-व्हीलर्स की है उतनी ही मांग सेकेंड हैंड टू-व्हीलर्स की है। बहुत से ऐसे लोग है जो कम बजट में एक अच्छी सेकेंड हैंड बाइक की चाहत रखते हैं लेकिन अक्सर उनको निराश होना पड़ता है क्योंकि कई बार उनकी पसंद की सेंकेड हैंड बाइक भी उनके बजट से बाहर हो जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। अगर आपका बजट कम है और आप नई बाइक खरीदने में असमर्थ हैं तो पुरानी बाइक के जरिए अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। हम आपके लिए एक ऐसी डील लेकर आए हैं जिसमें आप बेहद कम दाम में बजाज पल्सर 180 स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं। इस डील के तहत 95 हजार रुपये तक वाली बजाज पल्सर 180 आपको मात्र 15 हजार रुपये में मिल जाएगी।

 मोबाइल से भी सस्‍ता स्पोर्ट्स बाइक

मोबाइल से भी सस्‍ता स्पोर्ट्स बाइक

आपकी जानकारी के ल‍िए बता दें कि बजाज पल्सर की इस स्पोर्ट्स बाइक को सेकेंड हैंड बाइक सेल करने वाली वेबसाइट ओएलएक्स पर लिस्ट किया गया है। जिसकी कीमत मात्र 15000 रुपये रखी गई है। देखा जाएं तो एक बढ़‍िया मोबाइल फोन से भी कम कीमत रही गई है। चलि‍ए आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है। बजाज की पल्सर 180 अपनी स्पीड के लिए जानी जाती है जिसमें 178.6 सीसी वाला इंजन दिया गया है। ये 4 स्ट्रोक इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। बाइक में 15 लीटर वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है जो एक लंबी दूरी की यात्रा के लिए काफी है। इस बाइक में एक अच्छे सस्पेंशन को ध्यान में रखते हुए दोनों टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक की माइलेज के बारे में बात करें तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 45 किलोमीटर की माइलेज देती है।

 15 हजार रुपये में खरीदें 5 साल की वैलिडिटी वाली बाइक

15 हजार रुपये में खरीदें 5 साल की वैलिडिटी वाली बाइक

बात करें अगर बजाज पल्सर 180 के लिए ओएलएक्स पर मिल रहे ऑफर के बारे में तो इस बाइक को सेल के लिए ओएलएक्स पर पोस्ट किया है ज‍िसकी कीमत 15 हजार रु है। इस बाइक का मेकिंग मॉडल 2010 है यानी कि आप मात्र 15 हजार रुपये में 5 साल की वैलिडिटी वाली बाइक घर ला सकते हैं। ये बाइक 90 हजार किलोमीटर चल चुकी है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहें तो सेलर से कॉन्टेक्ट कर इस की कीमत और कम करवा के खरीद सकते हैं या इसी रेट पर खरीद सकते हैं। इस बात से भी अवगत करा दें कि कोई भी सेकेंड हैंड बाइक खरीदते वक्त आप गाड़ी की कंडीशन और उसके पेपर अच्छी तरह चेक कर लें ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी न उठानी पड़े।

 इन साइट पर मिल जाएगी बढ़‍िया बाइक

इन साइट पर मिल जाएगी बढ़‍िया बाइक

अगर आप ये सोच ल‍िए है कि आपको सेकंड हैंड बाइक और स्कूटर लेनी है तो उसके ल‍िए ये भी जानना जरूरी है कि खरीदने के ल‍िए कहां और किससे संपर्क करने की जरुरत है। चल‍िए खबर के जर‍िए तो हम आपकी इस परेशानी का भी समाधान कर देते हैं। आप कमर्शियल शॉपिंग साइट के जरिए बेहतर सेकंड हैंड बाइक और स्कूटर खरीद सकते है। बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर आपको अलग-अलग कंपनी की कई बाइक और स्कूटर मिल जाएगी। जिनके बारे में आपको विस्तृत जानकारी भी मिल जाएगी।

यहां मिल जाएगी बढ़‍िया बाइक
- https://www.cars24.com/bike/buy-used-bikes-new-delhi/
- https://droom.in/
- https://www.credr.com/all-used-bikes-in-Pune-Hinjawadi-Road/Bajaj-Avenger-Cruise-220/17796
- https://www.cars24.com/
- https://hpromise.hyundai.co.in/used-car/buy/51633/i10

 सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक/स्‍कूटर की एक्‍स शोरुम प्राइस

सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक/स्‍कूटर की एक्‍स शोरुम प्राइस

1 हीरो स्पलेंडर प्‍लस 61,785 रु. की है।
2 होंडा एक्टिवा 6जी 67, 856 रु. की है।
3 हीरो एचएफ डीलक्स 52,480 रु. की है।
4 होंडा सीबी शाइन 71,278 रु. की है।
5 बजाज पल्सर 125 cc 72,818 रु. की है।
6 टीवीएस जुप‍ीटर 65,599 रु. की है।
7 टीवीएस एक्सएल सुपर 43,146
8 सुजुकी एक्सेस 73, 045 रु. की है।
9 बजाज प्लेटिना 100 सीसी 52,828 रु. की है।
10 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 1,66,171 रु. की है।

Read more about: bike bajaj बाइक बजाज
English summary

Buy bike of Bajaj with a price of 95 thousand rupees for 15000 thousand rupees

The old bike is being purchased from online platform OLX website for Rs 15 thousand. So if you have a low budget then buy a cheap bike from here.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X