For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ा फैसला : दिल्ली में अब चौबीसों घंटे होगा कारोबार, सरकार मेहरबान

|

24 Hour market opening in delhi : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन सहित 314 आवेदकों को हफ्ते में सातों दिन और 24 घंटे दिल्ली में काम करने की अनुमति दे दी हैं। रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जो अधिसूचना हैं। इसको 7 दिनों में भीतर जारी कर दी जाएगी। दिल्ली में 'नाइट लाइफ' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म और होटल, रेस्तरां, डिलीवरी दुकानों तथा परिवहन सुविधाओं समेत 300 से ज्यादा कंपनियों और 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दे दी है।

Business Idea : इस समय तगड़ी है डिमांड, कम पैसों से तगड़ी कमाई का मौकाBusiness Idea : इस समय तगड़ी है डिमांड, कम पैसों से तगड़ी कमाई का मौका

इस फैसले को कारोबार में अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए लिया

इस फैसले को कारोबार में अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए लिया

उपराज्यपाल की तरफ से आदेश दिया गया हैं कि दिल्ली में इनवेस्टर्स और बिजनेस अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आवेदनों का निश्चित समयसीमा के भीतर निस्तारण किया जाए। अधिकारियों के तरफ से बताया कि आने वाले सप्ताह से देश की राजधानी में 300 से ज्यादा प्रतिष्ठानों का 24 घंटे संचालन किया जा सकेगा। इसके संबंध में अमेजन ने भी आवेदन दिया था और अमेजन की तरफ से ये आवेदन 3 वर्ष पहले दिया गया था। इस आवेदन की मंजूरी मिलने के बाद अमेजन दिल्ली के भीतर प्रोडक्ट्स की दिन-रात डिलिवरी कर सकेगी। अधिकारियों की तरफ से बताया गया हैं कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस बारे में अधिसूचना एक हफ्ते के भीतर जारी करने का निर्देश दिया हैं। उनकी तरफ से कहा गया हैं कि आने वाले हफ्ते की शुरुआत के साथ होटल, रेस्तरां, भोजनालय से लेकर भोजन, दवा अन्य सभी को मिलकर 300 से ज्यादा प्रतिष्ठान का देश की राजधानी दिल्ली में सातों दिन और चौबीस घंटे परिचालन कर सकेंगे।

स्वागत किया व्यापारियों ने इस फैसले का

स्वागत किया व्यापारियों ने इस फैसले का

रेस्तरां और दिल्ली के व्यापारियों ने एलजी के 300 से ज्यादा प्रतिष्ठानों को चौबीसों घंटे काम करने की अनुमति देने के इस फैसले का दिल्ली के रेस्तरां और व्यापारियों ने स्वागत किया हैं। हालांकि स्थिति को संभालने और बुनियादी ढांचे और सुरक्षा-व्यवस्था के बारे अपनी चिंता को जताई हैं। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने कहा हैं। बहुत अधिक वक्त से उनका व्यापार इसका बहुत अधिक वक्त से मांग कर रहा था।

ये फैसला उन व्यापार के लिए अच्छा हैं जो कोरोना के चपेट में थे

ये फैसला उन व्यापार के लिए अच्छा हैं जो कोरोना के चपेट में थे

उन्होंने कहा कि हमको उम्मीद हैं कि इससे हमारा व्यापार और बढ़ेगा। ये फैसला उन व्यापार के लिए बहुत ही अच्छा हैं जो कोरोना महामारी के चपेट में थे। ये जो कदम हैं इससे जहां सभी क्षेत्रों से सकारात्मक प्रक्रिया मिली, वही कई व्यापारी ऐसे हैं जिन्होंने दिल्ली जैसे शहर में सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की हैं।

English summary

Business will now be round the clock in Delhi the government is kind

Online shopping platform Amazon has allowed 314 applicants to work in Delhi 24 hours a day, seven days a week. On Sunday, an official of the Lieutenant Governor's office of Delhi said that the notification in this regard will be issued within 7 days. In order to promote 'Night Life' in Delhi, Lieutenant Governor V.K. Saxena has allowed online shopping platforms and more than 300 companies, including hotels, restaurants, delivery shops and transport facilities, to operate 24 hours a day.
Story first published: Monday, October 10, 2022, 11:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X