For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business : Lockdown में किया था एक्पेरिमेंट, हुई कामयाब और कमाई पहुंच गई लाखों में

|

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण पिछले साल देश में लगे लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने रोजगार की काफी दिक्कत हुई। मगर इसी लॉकडाउन में कुछ लोगों ने अपने जीवन को नयी दिशा दी। इन्हीं में से एक महिला ने बतौर एक्सपेरीमेंट एक काम शुरू किया। उनका ये एक्सपेरिमेंट कामयाब हो गया और अब उनकी कमाई लाखों में पहुंच गयी है। उन्होंने कोरोना संकट को एक मौके में बदल दिया। अब उनका बिजनेस लगातार बढ़ता जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

क्या है बिजनेस

क्या है बिजनेस

टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर (राजस्थान) की स्वाति पुरोहित ने लॉकडाउन में एक बिजनेस खड़ा कर दिया। उन्होंने टाइम पास के लिए लॉकडाउन में एक्सपेरिमेंट किया था, जो एक बिजनेस में बदल गया। वास्तव में स्वाति उन लोगों में शामिल हो गयीं जिन्होंने संकट को अवसर में बदला और जम कर उसका फायदा उठाया। उन्होंने लॉकडाउन में केक बनाने की कोशिश की।

यूट्यूब की ली मदद

यूट्यूब की ली मदद

स्वाति ने लॉकडाउन में केक बनाना सीखा। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब की मदद ली। कुछ प्रयासों के बाद उन्होंने सही से केक बनाना शुरू कर दिया। अब उनके बनाए केक लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। वैसे तो स्वाति को कुकिंग का पहले से ही शौक था, मगर लॉकडाउन में उनके दिमाग में केक बनाने का आइडिया आया। उनका केक जोधपुर में दूर-दूर तक पसंद किया जाने लगा है।

डिजाइन की हो रही तारीफ
 

डिजाइन की हो रही तारीफ

स्वाति के बनाए केक की सबसे खास बात होती है उनका डिजाइन। उनके केक के डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। स्वाति अब थीम केक पर काफी ध्यान देती हैं। ऐसे केकों की डिमांड भी अधिक है। पहले की तुलना में स्वाति के पास ज्यादा ऑर्डर आने लगे हैं, जिससे उनकी अच्छी कमाई हो रही है। लॉकडाउन में स्वाति ने एक यूनिक डिजाइन का केक बनाया, जो उनके रिश्तेदारों को काफी पसंद आया। केक के फोटो देख कर उनके रिश्तेदारों ने उनसे और केक बनाने को कहा।

जुलाई से हुई बिजनेस की शुरुआत

जुलाई से हुई बिजनेस की शुरुआत

जुलाई 2020 में एक क्लाइंट के तौर पर स्वाति को पहला ऑर्डर भेजा गया। फिर तो उनके केक के फोटो इधर से उधर पहुंचते गए और उनके पास नये-नये ऑर्डर आते गये। बढ़िया रेस्पोंस मिलने पर उन्होंने घर से ही अपना बिजनेस शुरू कर दिया। स्वाति ने केक बना कर उनके फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए। लोगों को पता चला तो उन्होंने केक बनाने के लिए कहा। शुरुआत में उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए केक बनाए। मगर फिर एक चेन बनती चली गयी और उनका बिजनेस लगातार बढ़ता गया।

कितनी है कमाई

कितनी है कमाई

स्वाति के पास औसतन रोज 2-3 ऑर्डर आते हैं। जबकि एक केक का रेट 700-1500 रु तक है। इस हिसाब से उनकी मासिक औसत इनकम 1 लाख रु से अधिक है। अब उनके पास इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज भी हैं, जो उनके कारोबार को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। थीम केक के लिए रेट और भी अधिक होता है। स्वाति एचआर में पीएचडी हैं। वैसे उन्होंने बेकिंग फील्ड में एंट्री करने का नहीं था। पर अब यही उनका बिजनेस और पहचान बन गया है। उनके पति और फैमिली ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया है।

नौकरी से हो गए बोर तो शुरू करें अपना Business, ये 3 Ideas होंगे हर जगह कामयाबनौकरी से हो गए बोर तो शुरू करें अपना Business, ये 3 Ideas होंगे हर जगह कामयाब

English summary

Business swati purohit did an experiment in lockdown became successful and now earn lakhs

Swati learned to make cake in lockdown. For this, they took the help of YouTube. After some efforts, he started making cakes right away. Now people are very fond of their made cakes.
Story first published: Sunday, February 14, 2021, 20:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X