For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Ideas : कम पूंजी में शुरू करें, रोज होगी कमाई

|

Business Idea : अगर आपने बिजनेस शुरू करने का फैसला ले लिया है और आपके पास बिजनेस को शुरू करने के लिए 5 लाख रुपए भी है, तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। यदि आपके पास पैसे नहीं भी हैं, तो फिर आपको कोई चिंता करने की जरूरत नही है। आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है। इस बिजनेस को आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है और कमाई की अगर हम बात करते है, तो फिर आपको बेहतर कमाई होने वाली हैं, तो फिर चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

Business Ideas : कम पूंजी में शुरू करें, रोज होगी कमाई

समस्या समझिए जनता की

देश के हर शहर और हर घर ऐसा नहीं होगा। जिनको प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर और क्लीनर आवश्यकता नहीं होगी। लोगो को जब भी इनकी आवश्यकता होती है वो आसपास के किसी दुकानदार को बोल देते है और वो किसी व्यक्ति को भेज देते है। जिससे उनका काम हो जाता हैं। मगर कई सारे लोग काम को टाल देते है या फिर घर आने काम करने के लिए अलग से चार्ज लेते हैं।

Business Ideas : कम पूंजी में शुरू करें, रोज होगी कमाई

क्या हैं बिजनेस आइडिया

आपको कोई मारुति इको वैन खरीद लेना हैं या फिर आप खरीद नहीं सकते है, तो आपको किराए पर ले लेना हैं। जब आप बिजनेस को शुरू करते है। तब आप इन सभी लोगो के साथ कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम पर सकते हैं। प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर और क्लीनर को अपने साथ ले सकते हैं। इसमें सबसे यूनिक बात है। आपको इनको अपनी जो यूनिफॉर्म है उसको पहनना हैं। इसके साथ ही अपने कुछ विजिटिंग कार्ड, कुछ पेपर पेंफलेट्स, बैनर एवं स्टैंडी और टूलबॉक्स देना हैं। इसके साथ ही आपको शहर के बड़े इलाके में जाकर उनको विजिटिंग कार्ड देना है और बताना है कि हम सिर्फ सर्विस चार्ज लेंगे। विजिटिंग फीस बिल्कुल मुफ्त हैं।

Business Ideas : कम पूंजी में शुरू करें, रोज होगी कमाई

कैसे और कितना होगा मुनाफा

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं और शुरू में अगर 1 दिन के 100 लोगों ने आपकी सर्विस ली और सभी से 100 रूपये अगर आपने सर्विस चार्ज लिया, तो फिर आपको 1 दिन में कुल 10 हजार रुपए केवल सर्विस चार्ज से कमाई हो गई। इसमें आप 25 प्रतिशत भी कमीशन लेते हैं, तो फिर आप आराम से दिन के 2500 रूपये कमा सकते हैं।

कैसे बढ़ेगा मुनाफा

अगर आपको मुनाफा बढ़ाना है, तो फिर आप इसके लिए सबसे पहले वेन खरीद लीजिए। इसके बाद आपने जो टीम को कॉन्ट्रैक्ट बेस में रखा हैं। उनको सैलरी के बेस में रख सकते हैं। जिससे आपका जो मुनाफा हैं वो 25 प्रतिशत से बढ़ जाएगा और मुनाफा बढ़ कर 70 प्रतिशत हो जायेगा। इस तरह आप बिजनेस शुरू कर सकते है।

NPS Rules : पेंशनधारकों को अब होगी आसानी, नियमों में हुआ अहम बदलावNPS Rules : पेंशनधारकों को अब होगी आसानी, नियमों में हुआ अहम बदलाव

English summary

Business Ideas Start with less capital earn daily

If you have decided to start a business and you have 5 lakh rupees to start the business, then this news is very useful for you. Even if you do not have money, then you have nothing to worry about.
Story first published: Wednesday, November 16, 2022, 19:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?