For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : शादियों के सीजन में रहेगा हिट, एक दिन की कमाई 2 लाख रु

|

नयी दिल्ली। आपको रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' याद होगी। उस फिल्म में रणवीर और अनुष्का एक नये तरीके का बिजनेस शुरू करते हैं। ये बिजनेस था वेडिंग प्लानर का, जिसमें उन्हें काफी कामयाबी मिलती है। मगर क्या आप जानते हैं कि आप खुद एक वेडिंग प्लानर बन कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं। जी हां ये एक ऐसा बिजनेस है, जिसे पार्ट या फुल टाइम दोनों तरीकों से किया जा सकता है। इस बिजनेस में एक बार निवेश की जरूरत होगी और आप सालों तक कमाई कर सकेंगे। सामान के बाद जरूरत होगी मार्केटिंग की। मार्केटिंग यानी अपना प्रचार। ये एक ऐसी चीज है, जिसमें आप जितना पैसा लगाएं ये आपके अपने ऊपर है। मगर सामान के लिए निवेश एक दायरे में ही होगा।

 

कितनी हो सकती है कमाई

कितनी हो सकती है कमाई

भारत में वेडिंग सीजन साल में 2-3 बार आता है। इसलिए अगर आप हर सीजन में 8-10 शादियां भी संभाल लें, तो प्रति शादी पर 2 लाख रु के हिसाब से साल में 20 लाख रु कमा सकते हैं। यदि आप जॉब करते हैं तो एक टीम बना कर अलग से बिजनेस ऑपरेट कर सकते हैं। इससे आपकी जॉब भी चलती रहेगी और बिजनेस से कमाई भी जारी रहेगी।

वेडिंग प्लानर का कोर्स
 

वेडिंग प्लानर का कोर्स

अब भारत में वेडिंग प्लानर एक करियर ऑप्शन बन गया है। इसमें बकायदा प्रोफेश्नल्स की डिमांड बढ़ गयी है। आप वेडिंग प्लानर का कोई कोर्स या डिप्लोमा कर सकते हैं। इससे आपके ब्रैंड को अलग पहचान मिलेगी। इसलिए अगर आप अभी पढ़ाई कर रहे हैं तो फ्यूचर के लिए वेडिंग प्लानिंग में अपना करियर बना सकते हैं। यहां एक काम की बात बताते चलें कि शादी में सैकड़ों लोग आते हैं, जो आपके काम को खुद ऑब्जर्व करेंगे। इससे आपकी मार्केटिंग फ्री में ही होगी।

भारत में शादी होता है एक उत्सव

भारत में शादी होता है एक उत्सव

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में शादी एक उत्सव की तरह होता है। अब इस उत्सव को पूरा प्लानिंग के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। खास कर पैसे वाले लोग शादी की तैयारियां काफी पहले से शुरू करते हैं। आपको जरूरत होगी तो कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की। आप छोटे स्तर से भी शुरुआत कर सकते हैं। पहले अपने करीबी लोगों से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करें और फिर अपने काम को बढ़ाते चलाते जाएं।

प्लानिंग होती है अहम

प्लानिंग होती है अहम

शादी के लिए अब लोग प्लानिंग पर बहुत ध्यान देते हैं। आपको जिस शादी का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा उसके लिए जो आयोजन पूरे विवाह के दौरान होने हैं उनके लिए सारा इंतजाम आपको करना होगा। साथ ही दूसरी चीजों के लिए जिन पार्टियों से बातचीत करनी है वो और उनके मैनेजमेंट की जिम्मेदारी पर भी आप पर ही होगी। कुल मिला कर कुछ सामान आपको अपने पास से लगाना होगा और कुछ दूसरी जगहों से किराये पर लेना होगा। इसलिए आपके अंदर लीडरशिप और मैनेजमेंट की काबिलियत होनी जरूरी है।

कितना करना होगा निवेश

कितना करना होगा निवेश

एक अनुमान के अनुसार वेडिंग प्लानर बिजनेस के लिए 6-7 लाख रु के शुरुआती निवेश की जरूरत पड़ सकती है। यदि आपके पास इतना बजट न हो तो बैंक से लोन लिया जा सकता है।

सामान के लिए जगह

सामान के लिए जगह

एक अंतिम बात शादी के लिए जो सामान आप खरीदेंगे उसे रखने के लिए एक सही और व्यवस्थित जगह की जररूत होगी। यदि आपके पास जगह है तो ठीक वरना आस-पास किराये पर सामान लेकर काम चलाया जा सकता है। आपको सामान ढोने के लिए गाड़ी भी चाहिए होगी। वरना शुरुआत में यह काम भी किराये की गाड़ी से करना होगा।

नौकरी छोड़ी और शुरू किया ये Business, अब पति-पत्नी मिल कर कमा रहे लाखों रुनौकरी छोड़ी और शुरू किया ये Business, अब पति-पत्नी मिल कर कमा रहे लाखों रु

English summary

Business Idea will hit in Weddings season earn Rs 2 lakh a day

The wedding season in India comes 2-3 times a year. So if you manage 8-10 weddings in every season, then you can earn Rs 20 lakhs per year at the rate of Rs 2 lakhs per marriage.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X