For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : इस प्रोडक्ट की बहुत है डिमांड, खूब होगी कमाई

|
Business Idea : इस प्रोडक्ट की बहुत है डिमांड, खूब होगी कमाई

Aloe Vera Farming : पिछला तीन साल बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लोगों ने इन तीन सालों में बुरा वक्त देखा है। पहले कोरोना महामारी की वजह से लोगों की नौकरियां गई थी और अब मंदी की आहट के कारण कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं। लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो रहा है। अगर आप के साथ भी नौकरी जाने की नौबत आती है तो आप को बिजनेस के विषय में सोचना चाहिए। नौकरी करते हुए भी बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। चलिए हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया के विषय में जानकारी देते हैं।

Budget 2023 : रेलवे को मिल सकती है बड़ी सौगात, मिलेगा ज्यादा फंडBudget 2023 : रेलवे को मिल सकती है बड़ी सौगात, मिलेगा ज्यादा फंड

ऐलोवेरा की खेती है बेहतर विकल्प

ऐलोवेरा की खेती है बेहतर विकल्प

एलोवेरा की मांग बाजार में बनी हुई है। लोग दवा के रुप में भी ऐलोवेरा का प्रयोग करते हैं। आज के सयम में एलोवेरा का प्रयोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट (Cosmetic Products) आदि में भी किया जाने लगा है। अच्छी डिमांड होने के कारण इसकी खेती का चलन बढ़ा है। इसके जरिए लोग तगड़ा मुनाफा भी कमा रहे हैं। एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming) करना आसान तो है, लेकिन खेती करते सयम कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। एलोवेरा की खेती पानी में नहीं किया जाता है। इसलिए इसकी खेती वहां करनी चाहिए जहां पानी का ठहराव कम हो। रेतीली मिट्टी एलोवेरा की खेती के लिए सबसे उपयुक्त होती है। ऐक पौधे से दूसरे पौधे के बीच 2 फिट की दूरी रखनी चाहिए।

कब करनी चाहिए एलोवेरा की खेती

कब करनी चाहिए एलोवेरा की खेती

जानकारों का कहना है कि एलोवेरा की खेती अक्टूबर और नवंबर के महीने में की जानी चाहिए। लेकिन लोग इसकी खेती कभी भी करते हैं। यह साल भर उगने वाला पौधा है। एलोवेरा के पौधे की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके पेड़ से पैदावार पूरे साल बहुत ही बेहतरीन होती है।

कितनी कमाई कर सकते हैं

कितनी कमाई कर सकते हैं

इसमे कमाई के भी अच्छे आसार है। आप एक बीघा खेत में एलोवेरा के लगभर 12,000 पेड़ लगा सकते हैं। एलोवेरा का एक पौधा लगभर 4 रुपए का आता है। एक बिघे में एलोवेरा की खेती करने में आपको कम से कम 40 से 50 हजार रुपए की लागात लगानी होगी। इसके बाद आप एक पेड़ को लगभग 10 रुपए में बेंच सकते हैं। ऐसे में आप एक बिघे खेती से कुल 1.20 लाख रुपये की कमाई कर सकेंगे। लागत निकाल दें तो एक बिघे खेत से 80 हजार का बचत किया जा सकता है।

English summary

Business Idea There is a lot of demand for this product there will be a lot of earning

The demand for Aloe vera remains in the market. People also use aloe vera as a medicine. In today's time, Aloe vera is also being used in cosmetic products etc.
Story first published: Wednesday, December 7, 2022, 17:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X