For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : बिना दुकान-मशीन के शुरू करें ये कारोबार, कमाई भी बढ़िया

|

Business Idea : जब कोई व्यक्ति अपने नए स्मॉल बिजनेस आइडिया पर काम करता है, तो उसके सामने एक समस्या आती हैं। वो समस्या दुकान और मशीन की होती हैं। क्योंकि दुकान को खोलना है, तो फिर उसके लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत होती हैं और मशीन लेते हैं, तो फिर उसके लिए स्किल की जरूरत होती हैं। अगर आपके पास दुकान और मशीन दोनों ही नहीं है, तो फिर आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं। जिस बिजनेस में आपको कम निवेश करता हैं और आपको मुनाफा बेहतर होने वाला हैं साथ ही आप इस बिजनेस को आपके पास जितना पैसा है। उतने ही पैसे से इसको शुरू कर सकते है। यह बिजनेस ड्राई फ्रूट का बिजनेस है। चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

बिना दुकान-मशीन के शुरू करें ये कारोबार, कमाई भी बढ़िया

फोकस करें क्वॉलिटी पर

ड्रायफ्रूट हाई प्रोफाइल का उत्पाद है। यह हम सभी को पता ही हैं। इस प्रोडक्ट में काफी अधिक मुनाफा होता हैं मगर कई सारे लोग इस बिजनेस को शुरू करते तो है। मगर इसमें सफल नहीं हो पाते है। इसमें उनकी एक सबसे बड़ी गलती होती है। वो गलती यह हैं कि वो इंटरनेट से होलसेल वाले का नंबर पता कर उनसे ऑर्डर करके समान बुलवा लेते हैं और जो प्रोडक्ट होता है। बेहतर क्वालिटी का नहीं आता हैं जिस वजह से जो लोग ट्रायल पैकेट लेने के बाद प्रोडक्ट को ऑर्डर नही करते हैं और जो आपका प्रोडक्ट होता हैं वो रखे रखे खराब हो जाता हैं।

बिना दुकान-मशीन के शुरू करें ये कारोबार, कमाई भी बढ़िया

प्रोडक्ट कहां से खरीदे

सेब, अखरोट, बादाम आदि जो चीजें हैं यह कश्मीर में पैदा होती हैं। इसी वजह से यह जो चीजे हैं इसको वहीं से खरीदना चाहिए। हम अब बात करे, तो कि इतने बड़े कश्मीर से आप इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे कैसे जम्मू में रघुराम बाजार हैं वह से आप इसको खरीद सकते हैं। वह पर आप कुछ दिन रुक कर बेहतर प्रोडक्ट को देख सकते हैं शुरू में आप वह से कुछ प्रोडक्ट लेकर आ सकते है। ट्रायल के तौर पर लोगों को बेहतर पैकेजिंग के साथ दे सकते है। आप उससे जितना मुनाफा कमाएंगे उससे दोबारा प्रोडक्ट खरीद ले इस तरह आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट का आप बेहतर नाम भी रख सकते है।

बिना दुकान-मशीन के शुरू करें ये कारोबार, कमाई भी बढ़िया

ध्यान दे प्रेजेंटेशन पर

यदि लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आपका जो प्रोडक्ट हैं वो सीधे कश्मीर से आता है, तो लोगों की आपके जो प्रोडक्ट है उस पर विश्वास बढ़ेगा और फिर आपको अधिक ऑर्डर मिलने लगेंगे। इसके साथ ही आपकी बेहतर कमाई होने लगेगी। आपको केवल प्रोडक्ट के पैकिंग पर उसकी क्वालिटी पर फोकस करना हैं। मार्केटिंग तो उसकी आते ही रहेगी।

Loan Recovery के दौरान बैंक एजेंट करे परेशान, तो फौरन ऐसे करें उसकी शिकायतLoan Recovery के दौरान बैंक एजेंट करे परेशान, तो फौरन ऐसे करें उसकी शिकायत

English summary

Business Idea Start this business without shop machine earning is also good

When a person works on his new small business idea, then a problem comes in front of him, that problem is of shop and machine. Because if you want to open a shop, then you need a lot of money for that.
Story first published: Tuesday, November 15, 2022, 13:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?