For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : कचरा करा रहा मोटी कमाई, आप भी शुरू सकते हैं ये कारोबार

|

नयी दिल्ली। अपना बिजनेस भला कौन नहीं करना चाहेगा? मगर इसके लिए सही जगह हाथ आजमाना जरूरी है। किस क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू किया जाए ये कई बातों पर निर्भर करता है। इसमें आपकी निवेश करने की क्षमता, आपकी रुचि, आप किस क्षेत्र में रहते हैं औ आपके आस-पास किस चीज की मांग अधिक है, जैसे महत्वपूर्ण फैक्टर शामिल हैं। इन बातों पर ध्यान देकर यदि आप अपना कारोबार शुरू करें तो कामयाबी की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। कुछ कारोबार ऐसे होते हैं, जिन्हें शुरू करना आसान है। यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो हम आपको ऐसे ही एक कारोबार की जानकारी देंगे, जिसमें बेहद सीमित संसाधनों की मदद से कमाई की जा सकती है। ये कारोबार ऐसा है, जिसमें कचरे से पैसा कमाया जा सकता है।

गांव वालों ने कर दिया कमाल

गांव वालों ने कर दिया कमाल

तेलंगाना में एक गांव है, जिसके निवासियों ने कचरे से कमाई करने का तरीका ढूंढ लिया है। इस तरीके को फॉलो करके आप भी अपने गांव या आस-पास के ग्रामीण इलाके में कमाई शुरू कर सकते हैं। जिस गांव के लोगों की हम बात कर रहे हैं उसके रहने वालों ने गांव के बाहर एक डंप यार्ड तैयार किया है। इसमें वे गीला और सूखा कचरा डालते हैं।

तैयार होती है खाद

तैयार होती है खाद

गांव के सभी लोग इस डंप यार्ड में अपना-अपना कचरा डालते हैं। जो कचरा रिसाइकिल हो सकता है उसे अलग किया जाता है। कुछ कचरा जलने लायक होता है तो उसे जला दिया जाता है। इस जले हुए कचरे की राख को फिर से इस्तेमाल में लाया जाता है। फिर सूखे कचरे को सुखा कर डिकम्पोज किया जाता है। तैयार खाद से कमाई होती है। अभी तक इस तरह गांव वाले 70000 रु कमा चुके हैं। आप भी ऐसी ही पहल से अपना कारोबार या साइड इनकम बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

पर्यावरण को होता है लाभ

पर्यावरण को होता है लाभ

गांव वालों की इस पहले से पर्यावरण को भी फायदा हो रहा है। कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, मगर तेलंगाना के गांववालों कचरे का सही इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे पर्यावरण बेहतर हो रहा है। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक कचरे से तैयार होने वाली खाद की मांग बहुत अधिक है। दूसरी तरफ ये गांव भी काफी तरक्की कर रहा है। गांव में 32 सीसीटीवी कैमरों के अलावा लोगों को संभोधित करने के लिए 20 स्पीकर हैं।

कैसे हुई शुरुआत

कैसे हुई शुरुआत

गांव के सरपंच कसाला मल्ला रेड्डी के अनुसार उन्होंने गांव वालों को कचरा इकट्ठा करने के लिए राजी किया। मगर इस काम में उनके सामने काफी दिक्कतें आईं। गांव वालों को राजी करना काफी मुश्किल रहा। मगर फिर लोग गीला-सूखा कचरा अलग-अलग जमा करने लगे। अब गांव में नियम ये है कि यदि कोई गीला-सूखा कचरा अलग-अलग जमा न करे तो उसका कचरा नहीं लिया जाता।

जानिए गांव की बाकी सुविधाएं

जानिए गांव की बाकी सुविधाएं

इस गांव में अंडरग्राउंड ड्रेनज सिस्टम भी तैयार किया जा चुका है। इसके अलावा यहां 40 किलोवाटर का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इसको लेकर भी तैयारियां चल रही हैं। इस गांव में सिर्फ 27 किलोवाट बिजली की ही जरूरत है। अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में पहुंचाया जाएगा। गांव में कई प्लेग्राउंड भी हैं।

Business शुरू करने के लिए मिल रही जमीन, जानिए लेने का तरीकाBusiness शुरू करने के लिए मिल रही जमीन, जानिए लेने का तरीका

English summary

Business Idea people are making money with garbage you can also start earn

There is a village in Telangana, whose residents have found a way to earn from waste. By following this method, you too can start earning in your village or nearby rural area.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X