For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : अपनी कार से करें कमाई, पैसों की दिक्कत हो जाएगी दूर

|

नई दिल्ली, सितंबर 30। आजकल नया बिजनेस शुरू करने का ट्रेंड काफी चरम पर है। पिछले कुछ सालों से आपने नोटिस किया होगा कि लोग नए-नए बिजनेस आइडिया ला रहे हैं। इन्हीं नए बिजनेस आइडिया में से एक है फूड वैन का बिजनेस। अब वैन में केवल फूड ही नहीं कुछ लोग तो अपने कार में सब्जी, जूते और कपड़े भी बेचना शुरू कर दिया है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके घर में कोई पर्सनल कार है तो आप इसे कमाई का जरिया बना सकते हैं। चलिए कार से पैसे कमाने के आइडिया के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

दिवाली से पहले खुशखबरी : Post Office की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ीं, चेक करें नयी दरेंदिवाली से पहले खुशखबरी : Post Office की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ीं, चेक करें नयी दरें

फूड वैन से कर सकते हैं शुरुआत

फूड वैन से कर सकते हैं शुरुआत

अगर आपके पास एक पूरानी कार पड़ी है तो यह आपके लिए पैसे कमाने का जरिया बन सकती है। आजकल पर्सनल गाड़ियों की मदद से लोग छोटे मोटे व्यापार कर रहे हैं। अगर आप अपनी कार को फूड वैन बनवाते हैं और सही जगह चुन के इसे लगाते हैं तो आपकों बेहतर मुनाफा होता रहेगा। फूड वैन के अलावा आप आसानी से अपनी कार में जूते, कपड़े, सब्जी आदि का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। फूड वैन बनाने के लिए आपकों अपनी कार को मोडिफाइड कराना पड़ेगा।

कंपनी से अटैच कर सकते हैं कार

कंपनी से अटैच कर सकते हैं कार

अगर आप कहीं कार्यरत हैं और घर पर आपकी कार खड़ी रहती है तो आप इसे किसी कंपनी के साथ अटैच करके चलवा सकते हैं। ड्रावर रखने के बाद भी आपको महीने में अच्छी कमाई हो जाएगी। यह बिना काम किए पैसै कमाने के तरीकों में से एक है।

ओला और उबर से भी होगी कमाई

ओला और उबर से भी होगी कमाई

अगर आपका घर शहरी क्षेत्र में है और आपकी कार आपके घर में ऐसे ही खड़ी रहती है तो आपकों इसे ओला या उबर के साथ अटैच करके पैसा बनाने की जरूर सोचनी चाहिए। ओला या उबर के साथ आप खुद जुड़ सकते हैं या आप किसी ड्राइवर को भी रख सकते हैं।

English summary

Business Idea Earn money from your car money problem will go away

For the last few years you must have noticed that people are coming up with new business ideas.
Story first published: Friday, September 30, 2022, 11:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X