For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बुलेट 10,000 रु में हो रही बुक, जानें लेने का तरीका

|

नयी दिल्ली। रॉयल एन्फील्ड ने अपनी बाइकों को बीएस-6 वेरिएंट के साथ लॉन्च करना शुरू कर दिया है। कंपनी अपनी क्लासिक 350 को बीएस-6 के साथ स्टैंडर्ड के साथ अपडेट कर रही है, जो रॉयल एन्फील्ड की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल है। मुंबई की एक डीलरशिप ने कहा है कि इंटरसेप्टर 650 का बीएस-4 स्टॉक खत्म हो चुका है और बीएस-6 इंटरसेप्टर के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। जी हां आप भी बीएस-6 इंटरसेप्टर के लिए बुकिंग कर सकते हैं वो भी सिर्फ 10000 रुपये में। इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में एक डीलरशिप के पास बीएस-6 हिमालयन भी देखी गयी है, जिसे रॉयल एन्फील्ड जल्दी ही लॉन्च कर सकती है। कुछ डीलरशिप हिमालयन बीएस-6 के लिए भी 10000 रुपये में बुकिंग ले रहे हैं। यानी इन दोनों दमदार बाइकों के बीएस-6 वेरिएंट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

रॉयल एन्फील्ड इंटरसेप्टर 650

रॉयल एन्फील्ड इंटरसेप्टर 650

भारत में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रियता हासिल करने के बाद, इंटरसेप्टर 650 को आने वाले हफ्तों में 2020 बीएस-6 अपडेट मिलेगा। आपको बता दें कि इसके 2020 मॉडल में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। यह काफी नई मोटरसाइकिल है और पहले से ही फ्यूल-इंजेक्शन है, इसलिए इसे बीएस-6 अनुपालन में परिवर्तित करना एक आसान प्रोसेस होगी। इंटरसेप्टर 650 की मौजूदा मॉडल में कीमत 2.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रही है, लेकिन बीएस-6 अपडेट से इसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये बढ़ सकती है।

रॉयल एन्फील्ड बीएस-6 हिमालयन

रॉयल एन्फील्ड बीएस-6 हिमालयन

बीएस-6 हिमालयन में इंजन अपग्रेड के अलावा चार-पांच अन्य बदलाव देखे गये हैं। अब यह 19 इंच के व्हील और एमआरएफ मीटियोर टायर के साथ मिलेगी, जिसे अपसाइज़ किया गया है। बीएस-4 वेरिएंट को 90 सेक्शन टायर के साथ पेश किया गया था, वहीं 2020 मॉडल को 100 सेक्शन मिलेंगे। बाइक के नए संस्करण में भी स्विचेबल एबीएस और हैजर्ड लाइट दिये जाने की उम्मीद है। रॉयल एन्फील्ड बीएस-6 हिमालयन के बीएस-6 मॉडल की कीमत में भी 10000 रुपये की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

बीएस-6 बुलेट क्लासिक 350

बीएस-6 बुलेट क्लासिक 350

इससे पहले रॉयल एन्फील्ड ने अपनी नयी बुलेट क्लासिक 350 लॉन्च की है, जिसे बीएस-6 इंजन में अपडेट किया गया। इसे 6 शानदार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये है। बुलेट क्लासिक 350 में कलर के मामले में सिग्नल एडिशन हैं, जिनमें दो खूबसूरत रंग दिये गये हैं। इनमें एयरबोर्न ब्लू और स्टॉर्मराइड सैंड शामिल हैं। ये कलर सशस्त्र बलों के सम्मान से जुड़े हैं। इन दोनों कलर ऑप्शन की कीमत 1.75 रुपये है। बुलेट क्लासिक 350 में बीएस6, 346 सीसी और एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर का सॉलिंड इंजन दिया गया है, जो 19.8 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें - नई बुलेट BS6 मॉडल : बुकिंग से पहले जानें एक-एक बात

English summary

Bullets getting booked for Rs 10000 know how

The Interceptor 650 will receive a 2020 BS-6 update in the coming weeks. Let me tell you that there will be no major changes in its 2020 model.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X