For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झटका : Bullet के ये 3 मॉडल हुए महंगे, जानें नई कीमत

|

नई दिल्ली। लॉकडाउन खुलने पर सबसे तेजी से जिसकी बिक्री बढ़ी है, वह है वाहनों की। ऐसे में अगर वाहन कंपनियां रेट बढ़ाती हैं, तो यह लोगों के लिए झटके से कम नहीं है। लेकिन ऐसा ही झटका रॉयल एनफील्ड ने दिया है। कंपनी ने अपने सबसे सस्ते मोटर साइकिल मॉडल के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि दाम बढ़ाने के साथ बाइक में कोई फीचर बढ़ाया गया है या नहीं। अगर आप भी बुलेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइये जानते हैं कि किन मॉडलों के दाम कितना बढ़े हैं।

जानिए कितना महंगी हुई है बुलेट मोटरसाइकिल

जानिए कितना महंगी हुई है बुलेट मोटरसाइकिल

कंपनी ने बुलेट 350 के तीनों वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। यह दाम दिल्ली में 2,756 रुपये बढ़े हैं।

कीमतें बढ़ने के बाद बुलेट के नए दाम

-रॉयल एनफील्ड बुलेट एक्स 350 वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,27,093 रुपये
-रॉयल एनफील्ड 350 (ब्लैक) की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,33,260 रुपये
-इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ बुलेट एक्स350 ईएस वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,42,705 रुपये

जानिए बुलेट 350 की खासियत
 

जानिए बुलेट 350 की खासियत

बुलेट 350 बाइक रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। कंपनी ने इसे नए फैशनेबल कलर में भी लांच किया है। हालांकि इसके बाद भी बुलेट के सबसे पुराने स्वरूप को बरकरार रखा गया है। बुलेट 350 के फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स पर ब्लैक कलर के साथ गोल्डन पिन्स्ट्राइप्स हैं। इस बाइक में 346सीसी का सिंगल-सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 19.1 बीएचपी की पावर और 28एमएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बुलेट 350 में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं।

बहुत अच्छी है रीसेल वैल्यू

बहुत अच्छी है रीसेल वैल्यू

बुलेट बाइक ईंधन क्षमता के हिसाब से अच्छी मानी जाती हैं। बड़े इंजन और भारी वजन के बाद भी यह आसानी से प्रति लीटर 30 से 35 किलोमीटर का माइलेज दे देती है। वहीं बुलेट की रीसेल वैल्यू भी अच्छी रहती है। देश में अन्‍य उपलब्ध मोटरसाइकिलों में बुलेट की रीसेल वैल्‍यू बहुत ही अच्‍छी है। बाइक चाहे कितनी भी क्‍यों न चली हो, अगर आप बाइक को अच्‍छी कंडीशन में रखेंगे तो इसके रीसेल पर अच्छी वैल्यू मिलती है।

बेटी हो जाएगी लखपति, 250 रु में खोलें सरकारी खाताबेटी हो जाएगी लखपति, 250 रु में खोलें सरकारी खाता

English summary

Bullet bike becomes expensive Prices of three bullet models increased

Bullet has increased the price of its 3 models by around Rs 3000.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X