For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसे की बात : 1 फरवरी को आएगा Budget, उसी दिन से लागू होंगे कई बड़े बदलाव

|
1 फरवरी से लागू होंगे कई बड़े बदलाव

Changes From 1 February : साल 2023 अब नया नहीं रहा। इसका पहला महीना यानी जनवरी खत्म होने वाला है। नया महीना होगा फरवरी का। फरवरी का पहला दिन बहुत अहम होने जा रहा है, क्योंकि उस दिन बजट आएगा। साथ ही कई फाइनेंशियल नियम बदलेंगे, जैसे कि हर महीने की पहली तारीख को बदलते हैं। जो बदलाव 1 फरवरी से होने जा रहे हैं, उनका आपकी जेब पर असर पड़ेगा। आम जनता इस तरह के नियमों में बदलाव से प्रभावित होती है। जिन नियमों में बदलाव आएगा उनमें ट्रैफिक नियम, पैकेजिंग नियम, गेमिंग नियम, इनकम टैक्स नियम और सैलेरी से जुड़े कई नए नियम शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी रूल्स की डिटेल।

Tips & Tricks : इंश्योरेंस प्रीमियम कैसे करें कम, जानिए आसान तरीकेTips & Tricks : इंश्योरेंस प्रीमियम कैसे करें कम, जानिए आसान तरीके

ट्रैफिक नियम

ट्रैफिक नियम

1 फरवरी से ट्रैफिक नियम बदलेंगे और पहले से सख्त हो जाएंगे। नये नियमों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में यदि कोई ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है, तो चालान की राशि सीधे उसके अकाउंट से काट ली जाएगी। ऐसे व्यक्ति पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। यदि कोई लेन से बाहर वाहन चलाता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

गेमिंग के नियम
अब ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के लिए नए नियम भी लागू होंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इनके लिए मसौदा जारी कर दिया है। ये रूल 1 फरवरी से लागू हो सकते हैं। नये नियमों के तहत सेल्फ-रेगुलेटरी बॉडी के तहत रजिस्टर्ड जितनी भी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां उनके लिए लिए रजिस्ट्रेशन साइन जरूरी कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पास रजिस्ट्रेशन भी जरूरी कर दिया जाएगा।

प्रोडक्ट पैकेजिंग के नियम

प्रोडक्ट पैकेजिंग के नियम

1 फरवरी से पैकेजिंग के नियम भी बदलेंगे और नये नियम लागू होंगे। इन नियमों से आम लोगों को फायदा मिलेगा। एडिबल ऑयल, आटा, बिस्किट, दूध और पानी के अलावा बेबी फूड, सीमेंट बैग जैसे 19 तरह के आइटम्स की पैकिंग पर जानकारी देना जरूरी हो जाएगा। उस जानकारी में बताया जाएगा - कन्ट्री ऑफ ऑरिजिन, मैन्युफैक्चरिंग डेट, वजन आदि।

आयकर के नियम
बजट से लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत सरकारी योजनाओं पर टैक्स छूट की सुविधा अभी 1.5 लाख रु, पर बजट में इसे बढ़ाया जा सकता है। उम्मीद है कि होम लोन की छूट में भी इजाफा हो सकता है।

बजट से सरकारी कर्मचारियों की उम्मीद

बजट से सरकारी कर्मचारियों की उम्मीद

बजट 2023 में सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। कर्मचारियों के वेतन के फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि संभव है। वहीं न्यूनतम सैलेरी 18 हजार रुपये से बढ़ा कर 26,000 रुपये की जा सकती है।

एलपीजी के दाम
एलपीजी सिलेंडर के दामों की हर महीने की पहली तारीख को समीक्षा की जाती है। इनमें पहली तारीख को बढ़ोतरी और कटौती संभव होती है। ऐसा भी मुमकिन होता है कि कीमतों में बदलाव न किया जाएगा।

Government Scheme : बिना पैसे लगाए पेंशन पाने का मौका, जानिए आवेदन करने का तरीका | GoodReturns
टाटा कारों के रेट

टाटा कारों के रेट

टाटा मोटर्स ने ऐलान की है कि कंपनी 1 फरवरी, 2023 से अपने आईसीई-पावर्ड पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में वृद्धि करेगी। ये बढ़ोतरी 1.2 प्रतिशत तय होगी और यह मॉडल और उनके वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी। इस समय टाटा मोटर्स के आईसीई पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सन, टाटा सफारी, टाटा पंच, टाटा टियागो, टाटा टिगोर, टाटा अल्ट्रोज़, और टाटा हैरियर शामिल हैं।

English summary

Budget will come on February 1 many big changes will be implemented from same day

From February 1, traffic rules will change and become stricter than before. According to the new rules, if someone breaks the traffic rules in Delhi-NCR, the challan amount will be directly deducted from his account.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X