For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Budget 2023 : रियल एस्टेट सेक्टर को जो चाहिए मिलेगा या नहीं, चेक करें डिटेल

|
Budget 2023 : रियल एस्टेट सेक्टर को जो चाहिए मिलेगा या नहीं

Budget 2023: इस वर्ष भी 1 फरवरी को बजट 2023 पेश किए जाना है और वित्त मंत्री पर देश भर की निगाहें टिकी हुई है। इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं। इसके साथ ही सभी क्षेत्रों को भी बजट से भारी उम्मीदें हैं। ऐसे में जो रियल एस्टेट क्षेत्र के शीर्ष निकाय राष्ट्रीय रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) हैं। नारेडको ने भी केंद्र की मोदी सरकार को बजट से पहले अपनी सिफारिशों से अवगत कराया है।

Budget 2023 : अगर ऐसा हुआ तो सस्ता हो जाएगा Petrol-Diesel, जानिए डिटेलBudget 2023 : अगर ऐसा हुआ तो सस्ता हो जाएगा Petrol-Diesel, जानिए डिटेल

नारेडको ने इनकम टैक्स अधिनियम के कुछ वर्गों संशोधित करने की सिफारिश की है

नारेडको ने इनकम टैक्स अधिनियम के कुछ वर्गों संशोधित करने की सिफारिश की है

सरकार को दिए अपने ज्ञापन में नारेडको ने सुझाव दिया है। कि कुछ नियमों और कराधार ब्लॉक है। अगर इनको समाप्त कर दिया जाए, तो रियल एस्टेट बिजनेस ज्यादा विकसित हो सकता है। विशेष रूप से रियल एस्टेट कस्टमर्स को फिर से आकर्षित करना चाहते है। इसके लिए ब्याज कटौती की उम्मीद में हैं। इसके साथ ही नारेडको ने इनकम टैक्स अधिनियम के कुछ वर्गों संशोधित करने की सिफारिश की है या उसको हटाने की भी सिफारिश की है। कमर्शियल संस्थाओं और व्यक्तिगत निवेशकों को रियल एस्टेट सरीखे कैपिटल इंसेटिव सेक्टर में निवेश करने को प्रोत्साहित करना इन सिफारिशों का मकसद है।

सिफारिश आयकर अधिनियम की धारा 23(5) हटाने की

सिफारिश आयकर अधिनियम की धारा 23(5) हटाने की

इसके अलावा नारेडको ने सरकार से आग्रह किया है, कि आयकर अधिनियम की धारा 23 (5) को हटाया जाना चाहिए, यह जो अधिनियम है। यह आवास से काल्पनिक किराये की इनकम से संबंधित है। नारेडको के प्रेसिडेंट राजन बंदेलकर की तरफ से कहा गया है। कि, डेवलपर्स को सेक्शन 23(5) के तहत जो नोशनल रेंटल इनकम है। इस पर टैक्स के बोझ से छूट दी जानी चाहिए इस पर राजन बंदेलकर ने तर्क देते हुए कि नोशनल रेंट वसूलने का जो विचार है। यह विचार देश में रेंटल हाउसिंग को बढ़ावा देने का विरोध करता है। गौरतलब है देश के प्रमुख महानगरों में साल 2022 में आवासीय संपत्तियों की बिक्री में तेजी से जुड़ी बिक्री के साथ समाप्त हुआ है। कमर्शियल लीजिंग में कोरोना के बाद सुधार देखा गया है। इस वजह से नारेडकों ने सरकार से आयकर अधिनियम की धारा 24(बी) के तहत ब्याज कटौती की सीमा में इजाफे में विचार करने की सिफारिश की है।

Budget 2023: मोदी सरकार रेल किराए में दे सकती है छूट! बजट में क्या होगा ऐलान? | GoodReturns
इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा भी दिया जाए रियल एस्टेट को

इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा भी दिया जाए रियल एस्टेट को

नारेडको के प्रेसिडेंट राजन बंदेलकर को तरफ से कहा गया है। कि इस सेक्टर यानी रियल एस्टेट में अगर आगे भी वृद्धि जारी रखना है, तो फिर उद्योग में विश्वास बढ़ते उपायों को अपनाने की जरूरत है। इसमें धारा 24 (बी) के तहत होम लोन की जो कटौती सीमा है। इसको 2 लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख करना शामिल है। देश में आवास की कमी को इस तरह की मांग को बढ़ावा देने से पूरी की जा सकेगी। गौरतलब है। देश का रियल एस्टेट सेक्टर कोरोना महामारी के भारी और विपरीत परिस्थितियों का सामना कर इन संकट से बाहर आ रहा है। देश के रियल एस्टेट सेक्टर ने साल 2022 में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी वजह से आने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए उम्मीदें और भी परवान पर है।

English summary

Budget 2023 Will the real estate sector get what it wants or not check details

This year too, Budget 2023 is to be presented on February 1 and the eyes of the whole country are on the Finance Minister. The common man has high expectations from this budget.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X