For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Budget 2023 : वंदे भारत और हाइड्रोजन ट्रेनों को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, जानिए डिटेल

|
Budget 2023 : वंदे भारत ट्रेनों को लेकर हो सकता है ऐलान

Budget 2023 : केंद्र सरकार की ओर से 1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री आम बजट पेश करेगी। इस बजट से सभी को उम्मीदें हैं। इस बजट से रेलवे को भी काफी उम्मीदें है। हाइड्रोजन ट्रेन और वंदे भारत 2.0 तोहफा मिल सकता है। यह उम्मीद की जा रही है। कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 400 से 500 वंदे भारत ट्रेन और 4 हजार नए ऑटो मोबाइल कैरियर कोच, 58 हजार वैगन ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है।

Budget 2023 : PPF में निवेश पर मिल सकती है बड़ी खुशखबरीBudget 2023 : PPF में निवेश पर मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

क्या खास बजट में रेलवे के लिए

क्या खास बजट में रेलवे के लिए

1 फरवरी को वित्त मंत्री जब अपना पिटारा खोलेंगी, तो इससे कई लोगों के चहरे में खुशी आ सकती है, तो फिर कई लोगों को निराशा हाथ लग सकती है। रेलवे बजट साल 2017 से पहले अलग से पेश होता था, लेकिन इसके बाद इसको भी आम बजट के साथ मिला दिया गया। इस बजट से रेलवे को राहत की उम्मीद है ही इसके साथ ही रेल यात्रियों को भी राहत की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है।कि वित्त मंत्री एक बड़ा ऐलान कर सकती है और जो रेल बजट है। इसको बढ़ाया जा सकता है। इस बजट का जो उपयोग है। इस इस्तेमाल निर्माण, गेज चेंज, इलेक्ट्रिफिकेशन, बेस्ट सिग्नलिंग के लिए किया जाएगा। ट्रेनों की गति बढ़ाने पर जोर होगा।

वंदे भारत ट्रेन से बुलेट ट्रेन तक
 

वंदे भारत ट्रेन से बुलेट ट्रेन तक

ऐसा माना जा रहा है। कि यह जो बजट होगा। इसमें 400 से 500 नई वंदे भारत ट्रेनों का गिफ्ट मिल सकता है। वंदे भारत ट्रेनों की संख्या हैं। उससे तेज गति ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाना है। इन ट्रेनों की गति को बढ़ाना है और इसको 180 किमी प्रति घंटे तक पहुंचाना है। वहीं, इन ट्रेन को बनाने में सक्षम हो कि आने वाले वर्षों देश यूरोप, साउथ अमेरिका, ईस्ट एशिया जैसे देशों को निर्यात कर सके।

Rail Budget 2023 : 400 Vande Bharat ट्रेनों का होगा ऐलान! इतने करोड़ का होगा Budget
इतना रेलवे के बजट अलॉट करने की है उम्मीद

इतना रेलवे के बजट अलॉट करने की है उम्मीद

वहीं, उम्मीद की जा रही है। कि सरकार इस बजट में स्लीपर कोच वाले वंदे भारत ट्रेन का ऐलान कर सकती हैं। यह जो बजट है। इसमें नई रेल पटरियों को बिछाने पर भी फोकस होगा। आने वाले बजट में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए बजट बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। ऐसा उम्मीद की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में रेलवे के लिए 1.9 लाख करोड़ का बजट अलॉट कर सकती है। वहीं, सीनियर सिटीजन को उम्मीद है। कि वित्त मंत्री उन्हें टिकट किराए में छूट दे सकती है।

English summary

Budget 2023 There may be a big announcement regarding Vande Bharat and hydrogen trains

On 1 February 2023, the Finance Minister will present the general budget on behalf of the central government. Everyone has expectations from this budget. Railways also have high hopes from this budget.
Story first published: Thursday, January 19, 2023, 12:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X