For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Budget 2023 : जानिए GIFT City को इस बार क्या मिल सकता है

|
Budget 2023 : जानिए GIFT City को इस बार क्या मिल सकता है

Union Budget 2023 : गुजरात में अहमदाबाद और गांधिनगर के बीच Gift City एक ऑपरेशनल स्मार्ट सिटी के रूप में उभरी है। इस प्लान्ड सिटी में देश की कई बड़ी और विदेशी फाइनेंशियल कंपनियों के कार्यालय हैं। गिफ्ट सीटी में SBI, HDFC Bank, Standard Chartered, Kotak Mahindra Bank के ऑफिस है। इन सभी कंपनियों के ऑफिस के साथ-साथ देश का पहला बुलियन एक्सचेंज भी (International Bullion Exchange) भी यही हैं। ज्यादातर कंपनियों के ऑफिस पिछले पांच सालों में यहां स्थापित हुए हैं। सरकार इस शहर को सिंगापुर और दुबई के तर्ज पर दुनिया का एक बड़ा फाइनेंशियल हब बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार को इसमें अभी बहुत कुछ कनरे की जरूरत है। इस साल के बजट में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) गिफ्ट सीटी के लिए कुछ खास पैकेज का ऐलान कर सकती हैं।

880 एकड़ में बनी है GIFT City

गिफ्ट सीटी अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 20 मिनट की दूरी पर है। यह अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच 880 एकड़ में फैली एक बेहद ही मॉडर्न सीटी है। इस बेहद ही मॉडर्न सीटी में दुनियां के तमाम बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों के ऑफिस हैं। गुजारात स्थित गिप्ट सिटी में दो इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज, एक बुलियन एक्सचेंज और 23 इंटरनेशनल बैंकिंग यूनिट्स स्थित है।

Budget 2023 : जानिए GIFT City को इस बार क्या मिल सकता है

हजारो लोगों को मिला है रोजगार

गिफ्ट सीटी में रोज लगभग 20,000 लोग काम करने आते हैं। शहर ऑफिस तक पहूचने के लिए इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध हैं। गिफ्ट सीटी में Infibeam ने सबसे पहले अपना ऑफिस स्थापित किया था। इस कंपनी में करीब 650 लोग काम करते हैं। आज के सयम में गिफ्ट सीटी में NSE और BSE के ऑफिस हैं। ज्यादातर कंपनियां यहां पिछले पांच साल में आई हैं। दुबई का भी हाल शुरूआती दिनों में कुछ ऐसा ही था।

2008 में हुई थी शुरूआत

GIFT City के स्थापना का ऐलान 2008 में किया गया था। तब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। सरकार ने गिफ्ट सीटी को फाइनेंशियल हब के रुप में विकसीत करने की बात कही थी। पिछले कुछ सालों में सरकार ने GIFT City में कंपनियों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए अनेंको कदम उठाएं हैं। इसका फायदा गिफ्ट सीटी को मिला भी है। इस बार के बजट में गिफ्ट सीटी के लिए कुछ स्पेशल पैकेज का ऐलान किया जा सकता है।

Budget 2023 : जानिए GIFT City को इस बार क्या मिल सकता है

लीलावती हॉस्पिटल ने भी की है शुरूआत

मुंबई का मशहूर मल्टिस्पेशलिस्ट अस्पताल लीलावती हॉस्पिटल यहां अपाना हॉस्पीटल शुरू करने जा रहा है। मल्टिनेशल स्कूल, एयरक्राफ्ट लीजिंग के हब आदी सुविधाएं यहां शुरू होने वाली हैं। एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग की सुविधाएं यहां चालू हैं। आज के सयम में गिफ्ट सीटी में NSE और BSE के ऑफिस हैं। ज्यादातर कंपनियां यहां पिछले पांच साल में आई हैं। दुबई का भी हाल शुरूआती दिनों में कुछ ऐसा ही था।

Gold and Silver rate : आज सोना और चांदी के रेट हुए कम, जानिए कितनाGold and Silver rate : आज सोना और चांदी के रेट हुए कम, जानिए कितना

English summary

Budget 2023 Know what GIFT City can get this time

Union Budget 2023: Gift City has emerged as an operational smart city between Ahmedabad and Gandhinagar in Gujarat.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?