For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Budget 2021 : सस्ता होता सोना-चांदी, घटाई गई कस्टम ड्यूटी

|

नयी दिल्ली। अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। ये ऐलान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में किया है। वित्त मंत्री ने सोने और चांदी पर कस्टम शुल्क को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव किया। सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 12.5 फीसदी से घटा कर 7.5 फीसदी कर दिया गया है। वित्त मंत्री के अनुसार 1 अक्टूबर 2021 से एक नयी संशोधित कस्टम ड्यूटी नीति लागू होगी। इसी तरह तांबे पर कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी घटी दी गयी है। जबकि स्टील पर भी कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान किया गया है।

Budget 2021 : सस्ता होता सोना-चांदी, घटाई गई कस्टम ड्यूटी

इंडस्ट्री की थी मांग
कोरोना महामारी के बीच सोने-चांदी की कीमतें काफी ऊपर पहुंच गयी थीं। सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। मगर महंगा होने के कारण सोना-चांदी आम आदमी के बजट से बाहर हो गया, जिससे ज्वेलरी इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा। इसीलिए ज्वेलरी कारोबारियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बजट में कस्टम ड्यूटी घटाने की मांग की थी। इस मांग को पूरा करने का प्रस्ताव रखा गया है।

इस समय कितनी ड्यूटी लगती है
वर्तमान में सोना और चांदी पर 12.5 प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लगती है। जुलाई 2019 में कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ा कर 12.5 फीसदी किया गया था। इसके बाद कीमती धातुओं की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। इसे पिछले स्तरों पर ले जाने के लिए सरकार सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को उचित लेवल तक कम करेगी।

टैक्स पर राहत नहीं
बजट में पहली बार ऐसा हुआ है कि नौकरीपेशा वर्ग के लिए कोई भी ऐलान नहीं किया गया। ये पिछले एक दशक में पहला ऐसा बजट रहा, जिसमें डायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया। पिछले साल बजट में एक नये टैक्स सिस्टम का ऐलान किया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स से जुड़ी बड़ी राहत दी है। 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को कोई आयकर रिटर्न दाखिल करने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि ये फायदा केवल उन्हीं वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा, जो केवल पेंशन और ब्याज आय से इनकम हासिल करते हैं। भुगतान करने वाले बैंक अपनी ओर से टैक्स काट लेंगे।

Budget 2021 : पहली बार नौकरीपेशा के लिए कुछ नहीं, जानिए डिटेलBudget 2021 : पहली बार नौकरीपेशा के लिए कुछ नहीं, जानिए डिटेल

English summary

Budget 2021 Gold and silver become cheaper custom duty reduced

According to the Finance Minister, from October 1, 2021, a new revised custom duty policy will come into force. Similarly, the custom duty on copper has been reduced by 2.5 per cent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X