For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ 376 रु में साल भर यूज करें मोबाइल, ये कंपनी दे रही मौका

|

नई दिल्ली, जुलाई 11। साल भर फोन चलाना हो तो आपको हजारों रु खर्च करने होंगे। किसी भी कंपनी का वैसे तो सालाना प्लान सस्ता नहीं है, मगर एक कंपनी ऐसी है, जिसके एक अन्य प्लान से आप बेहद कम कीमत पर पूरे साल मोबाइल एक्टिव रख सकते हैं। वैसे तो इस प्लान में आपको बहुत अधिक बेनेफिट नहीं मिलेंगे, मगर आप बेहद कम दामों में साल भर मोबाइल यूज कर सकते हैं। जानते हैं प्लान की डिटेल।

BSNL Offer : Free मिल रही 4जी सिम, जानिए कौन ले सकता है फायदाBSNL Offer : Free मिल रही 4जी सिम, जानिए कौन ले सकता है फायदा

बीएसएनएल का है प्लान

बीएसएनएल का है प्लान

बीएसएनएल का एक बेहद सस्ता प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। ये प्लान है 94 रु वाला। इस प्लान से आप अपने मोबाइल को 90 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं। अब हिसाब लगाया जाए तो यदि आप इस प्लान को ही बार-बार रिचार्ज कराएं तो 4 बार में आपको मिलने वाली वैलिडिटी हो जाएगी 360 दिन। जबकि 4 बार रिचार्ज पर खर्च आएगा 376 रु। बीएसएनएल का यही वो प्लान है, जिसमें आप सिर्फ 376 रु में साल भर मोबाइल चला सकते हैं।

कितना मिलेगा कॉलिंग बेनेफिट

कितना मिलेगा कॉलिंग बेनेफिट

बीएसएनएल ने लॉकडाउन के दौरान एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो यूजर को पूरे 90 दिनों तक के लिए 100 मिनट टॉकटाइम देगा। इसका उपयोग किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए किया जा सकता है। यानी इस प्लान में आपको 90 दिन के लिए 100 मिनट का ही टॉकटाइम मिल पाएगा। एक बार फ्री 100 मिनट का इस्तेमाल करने के बाद यूजर को कॉलिंग के लिए नॉर्मल चार्ज देने होंगे।

कितना मिलेगा डेटा

कितना मिलेगा डेटा

इस प्लान में 3 जीबी डेटा दिया गया है, जिसे 90 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रहे कि ये 3 जीबी डेटा प्रति दिन वाला प्लान नहीं है। बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान का बेनेफिट 94 रुपये में लिया जा सकता है। बीएसएनएल के 94 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को 60 दिनों के लिए फ्री पीआरबीटी डिफॉल्ट ट्यून भी दी जाती है। पीआरबीटी एक कॉलर ट्यून है, जिसमें कॉल करने वाले को आपके फोन पर डिफॉल्ट ट्यून सुनने को मिलती है।

कौन ले सकेगा कॉलर ट्यून का फायदा

कौन ले सकेगा कॉलर ट्यून का फायदा

यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि कॉलर ट्यून की सुविधा केवल मौजूदा बीएसएनएल ग्राहकों के लिए है। नए कनेक्शन लेने वाले बीएसएनएल ग्राहक इस कॉलर ट्यून सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। अन्य डेटा प्लान के उलट बीएसएनएल का ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और यह 94 रुपये में उपलब्ध है। बीएसएनएल का यह प्लान उन ग्राहकों के लिए अच्छा है, जो कम डेटा का उपयोग करते हैं। इस प्लान से यूजर को हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी।

जानिए अन्य सस्ते प्लान

जानिए अन्य सस्ते प्लान

आप बीएसएनएल का 106 रु वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी 100 दिनों की है। जी हां ये प्लान 100 दिनों के लिए वैलिड रहता है। इस प्लान में 3 जीबी डेटा, 100 मिनट फ्री कॉलिंग और 60 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसी तरह 107 रु वाले प्लान की कुल वैलिडिटी भी 100 दिनों की है।

English summary

BSNL Use mobile throughout the year for just Rs 376 this company is giving a chance

BSNL has introduced a new recharge plan during the lockdown, which will give the user 100 minutes of talk time for a full 90 days. It can be used to make calls on any network.
Story first published: Sunday, July 11, 2021, 18:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X