For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL : दो नये प्लान किए लॉन्च, मिलेंगे तगड़े बेनेफिट, चेक करें

|

नई दिल्ली, जुलाई 5। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल बाकी कंपनियों की तरह नये-नये प्लान लॉन्च करती रहती है। इन प्लान्स का मकसद ग्राहकों को आकर्षित करना होता है। बीएसएनएल के प्लान्स की सबसे अहम खासियत होती है कीमत। कंपनी काफी कम कीमत पर अच्छे बेनेफिट देती है। इस बीच बीएसएनएल ने दो नये प्लान लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही प्लानों की कीमत 100 रु से कम है। जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल।

Jio : जरूरत के समय Data हो गया खत्म, तो उधार लेकर निपटाएं काम, जानिए कैसेJio : जरूरत के समय Data हो गया खत्म, तो उधार लेकर निपटाएं काम, जानिए कैसे

बीएसएनएल का 75 रु वाला प्लान

बीएसएनएल का 75 रु वाला प्लान

बीएसएनएल ने 75 रुपये और 94 रुपये वाले प्रीपेड पेश किए हैं। पहले बात करते हैं 75 रु वाले प्लान की। बीएसएनएल के 75 रु वाले नए कॉम्बो स्पेशल टैरिफ वाउचर में 60 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही आपको 2 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। ग्राहकों को 60 दिनों के लिए 100 मिनट मुफ्त वॉयस कॉलिंग और मुफ्त बीएसएनएल डिफ़ॉल्ट ट्यून मिलेगी।

94 रु वाला प्लान

94 रु वाला प्लान

कंपनी के 94 रुपये वाले कॉम्बो एसटीवी की वैलिडिटी 90 दिनों की है। 90 दिनों के लिए आपको कुल 3 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। मगर 100 मिनट कॉलिंग और बीएसएनएल डिफ़ॉल्ट ट्यून की वैलिडिटी 60 दिनों की रहेगी। 100 मुफ्त मिनट पूरे होने के बाद आपसे कॉलिं के लिए 30 पैसे प्रति मिनट के रेट से शुल्क लिया जाएगा।

फ्री मिल रही सिम

फ्री मिल रही सिम

इस बीच बीएसएनएल नए और साथ ही एमएनपी पोर्ट-इन ग्राहकों को 30 सितंबर 2021 तक मुफ्त 4जी सिम कार्ड भी दे रही है। यह ऑफर पहली बार इस साल अप्रैल में पेश किया गया था और जून में समाप्त होने वाला था। अब कंपनी ने मुफ्त 4जी सिम ऑफर को सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। हालाँकि अभी तक यह ऑफर केरल सर्कल में उपलब्ध है और अन्य टेलीकॉम सर्किलों तक भी इसका विस्तार हो सकता है।

एयरटेल का नया प्लान

एयरटेल का नया प्लान

एयरटेल ने पहला ऑल-इन-वन सॉल्यूशन प्लान एयरटेल ब्लैक लॉन्च किया है। एयरटेल ब्लैक प्लान के तहत आपको एक ही बिल में फाइबर, डीटीएच और मोबाइल सर्विसेज मिलेंगी। एयरटेल ने अपनी नयी सुविधा के तहत चार प्लान शुरू किए हैं। ध्यान दें कि ग्राहक अपनी जरूरतों के हिसाब से प्लान को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। एयरटेल ब्लैक के तहत जो 4 प्लान लॉन्च किए गए हैं उनमें सबसे सस्ता प्लान 998 रु का है। इसमें आपको 2 मोबाइल और 1 डीटीएच कनेक्शन मिलेगा। वहीं 1398 रु वाले प्लान में 3 मोबाइल और 1 डीटीएच कनेक्शन मिलेगा। 1598 रु में आपको 2 मोबाइल और 1 फाइबर लाइन मिलेगी। बात करें लिस्ट में सबसे महंगे प्लान की, जिसकी कीमत 2099 रु है तो इसमें 3 मोबाइल, 1 डीटीएच और 1 फाइबर लाइन मिलेगी।

वीआई का नया प्लान

वीआई का नया प्लान

वीआई ने 267 रुपये का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह वीआई का एक और डेटा बल्क पैक है। यानी ग्राहकों को बिना किसी लिमिट के कुल 25 जीबी डेटा मिलता है। वीआई इस प्लान में कुल 25 जीबी डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट दे रहा है। पैक की वैलिडिटी 30 दिनों की है। प्लान में आपको प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। यूजर्स को वीआई मूवीज एंड टीवी ऐप का एक्सेस भी मिलता है।

English summary

BSNL Two new plans launched strong benefits will be available check

BSNL has introduced prepaid plans of Rs 75 and Rs 94. First let's talk about the Rs 75 plan. The new combo special tariff voucher of Rs 75 from BSNL will get a validity of 60 days.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X