For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL करेगी Jio Fiber से मुकाबला, 499 रु वाले प्लान में देगी अधिक बेनेफिट

|

नयी दिल्ली। पिछले कुछ समय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल काफी एक्टिव हो गई है। कंपनी नये नये प्लान ला रही है। साथ ही पुराने प्लानों में अधिक बेनेफिट दे रही है। इससे बीएसएनएल जियो जैसी दिग्गज कंपनी से मुकाबला करने की स्थिति में आ रही है। इसी बीच बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को एक नया तोहफा दिया है। बीएसएनएल ने अपने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की उपलब्धता को 29 जून 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी का यह प्लान 499 रुपये का है। बीएसएनएल ने इस खास प्लान को इस साल फरवरी में ही पेश किया था। बीएसएनएल का यह प्लान अंडमान और निकोबार को छोड़ कर बाकी सभी सर्किलों में उपलब्ध है। बीएसएलएन द्वारा इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ाए जाने के बाद ग्राहक अब 29 जून 2020 तक डेटा सर्विस का बेनफिट ले सकते हैं।

31 मार्च को खत्म होनी थी वैलिडिटी

31 मार्च को खत्म होनी थी वैलिडिटी

बीएसएनएल का यह खास फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान एक प्रमोशनल आधारित प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 31 मार्च को खत्म होनी थी। इस प्लान में 20 एमबीपीएस की स्पीड पर 100 जीबी मासिक डेटा फेयर यूसेज प्राइस (एफयूपी) लिमिट तक मिलता है। साथ ही ये लिमिट पूरी होने के बाद भी आपको 2 जीबी की स्पीड पर इंटरनट डेटा मिलता रहेगा। लंबी वैलिडिटी से जियो फाइबर को टक्कर देगा। एक खास बात और कि यह प्लान बीएसएनएल के भारत फाइबर प्लान पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है, इसलिए इसमें बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा के माध्यम से असीमित कॉलिंग भी मिलती है।

प्लान के साथ अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन

प्लान के साथ अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रॉडबैंड प्लानों में अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन बाई डिफॉल्ट नहीं मिलता है। इसका बेनेफिट केवल एक महीने के आधार पर लिया जा सकता है। मगर यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बीएसएलएन 399 रुपये से ऊपर की कीमत वाले सभी ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 999 रुपये का अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन दे रही है, बशर्ते ग्राहक एक वर्ष का प्लान लें। हालांकि 499 रुपये का भारत फाइबर प्लान केवल मासिक सब्सक्रिप्शन के आधार पर उपलब्ध है। बता दें कि इससे पहले बीएसएनएल ने 96 रुपये वाले Vasantham Gold की वैलिडिटी को भी 90 दिनों तक के लिए 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया था। मगर ये प्लान सिर्फ चेन्नई और तमिलनाडु सर्किलों में उपलब्ध है।

बीएसएनएल के सभी ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल के सभी ब्रॉडबैंड प्लान

499 रुपये के बीएसएनएल भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ बीएसएनएल के पास अब आठ भारत फाइबर योजनाओं का पोर्टफोलियो हो गया है। इनमें 499 रुपये, 777 रुपये (नए ग्राहकों के लिए जिन्हें छह महीने के बाद 849 रुपये वाले प्लान में अपग्रेड किया जाएगा), 849 रुपये, 1,277 रुपये वाला प्लान, 2,499 रुपये वाला प्लान, 5,999 रुपये, 9,999 रुपये और 16,999 रुपये वाला प्लान शामिल हैं।

Lockdown : जियो सहित टेलीकॉम कंपनियों को झटका, मोबाइल रिचार्ज 35 फीसदी घटाLockdown : जियो सहित टेलीकॉम कंपनियों को झटका, मोबाइल रिचार्ज 35 फीसदी घटा

English summary

BSNL to compete with Jio Fiber will give more benefits in the plan of Rs 499

This special fiber broadband plan of BSNL is a promotional based plan, whose validity was to end on 31 March. In this plan, 100 GB monthly data is available up to 20 Mbps speed up to Fair Use Price (FUP) limit.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X