For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL का सॉलिड प्रीपेड प्लान, 40 दिन तक मिलेगा रोज 3 जीबी डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग

|

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई के मुकाबले सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का नेटवर्क थोड़ा कमजोर है। कंपनी के पास अभी तक 4जी नेटवर्क भी नहीं है। मगर बीएसएनएल अपने किफायती प्लान और ब्रॉडबैंड सर्विस के दम पर टिकी हुई है। बीएसएनएल ने एक से एक शानदार प्रीपेड प्लान भी पेश किए हैं। बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान काफी किफायती हैं जिनमें आपको कम दामों पर भरपूर डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। ऐसा ही बीएसएनएल का एक प्लान है, जिसमें आपको 40 दिन तक रोज 3 जीबी डेटा और फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग बेनेफिट मिलता है।

कितना का है प्लान

कितना का है प्लान

बीएसएनएल का एक शानदार प्लान है 247 रु का। 250 रु से भी कम कीमत वाले इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। मगर ध्यान रहे कि आप रोजाना 250 मिनट ही कॉलिंग कर सकते हैं। वैसे एक दिन में इतने कॉलिंग मिनट किसी के लिए भी काफी हो सकते हैं। बीएसएनएल के 247 एसटीवी वाले प्लान में आपको रोजाना 3 जीबी डेटा भी मिलता है। इतना ही नहीं ये लिमिट पूरी होने पर आपको डेटा मिलता ही रहेगा। बस स्पीड घट कर 80 केबीपीएस रह जाएगी।

कितनी है वैलिडिटी

कितनी है वैलिडिटी

बीएसएनएल के 247 रु वाले एसटीवी वाले प्लान में आपको रोज एसएमएस भी मिलेंगे। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी वैसे तो 30 दिन है, मगर प्रमोशनल ऑफर के आधार पर कंपनी की तरफ से ये प्लान फिलहाल 40 दिनों की वैलिडिटी के लिए पेश किया जा रहा है। ध्यान रहे कि आप इस प्लान के प्रमोशनल ऑफर का फायदा केवल 30 नवंबर तक ही ले सकते हैं। 40 दिन के लिहाज से आपको प्लान में कुल 120 जीबी डेटा मिलेगा।

बीएसएनएल का 3300 जीबी डेटा वाला प्लान

बीएसएनएल का 3300 जीबी डेटा वाला प्लान

बीएसएनएल ने हाल ही में एक ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी के नये 599 रु वाले नये ब्रॉडबैंड प्लान में हर महीने 3300 जीबी डेटा मिलता है। बता दें कि 3300 जीबी डेटा आपको 60 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलता है। इस प्लान में डेटा लिमिट पूरी होने पर भी 2 एमबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की होती है।

3300 जीबी डेटा वाला एक और प्लान

3300 जीबी डेटा वाला एक और प्लान

बीएसएनएल अपने 449 रुपये वाले फाइबर बेसिक प्लान का विस्तार कर रही है। मगर इसमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को शामिल नहीं किया जाएगा। इस प्लान में आपको 3300 जीबी डेटा बेनेफिट मिलेगा। हालांकि इसमें स्पीड थोड़ी कम है। इसमें डेटा 30 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलता है। फिर डेटा स्पीड 2 एमबीपीएस तक घट जाएगी। मगर इस बात का ध्यान रखें कि ये मंथली प्लान केवल छह महीनों के लिए ही लागू रहेगा। फिर आपको ऑटोमैटिक रूप से 599 रु वाले प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

एयरटेल का 3300 जीबी डेटा वाला प्लान

एयरटेल का 3300 जीबी डेटा वाला प्लान

एयरटेल भी अपने एक प्लान में 3300 जीबी डेटा देती है। ये प्लान 499 रु का है। इस प्लान में डेटा आपको 40 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलता है। एयरटेल का 499 रु प्लान आपको वूट, हंगामा जैसे प्लेटफॉर्म का कंटेंट भी देता है।

Fastest Internet : Jio की धाक बरकरार, जानिए बाकी कंपनियों का हालFastest Internet : Jio की धाक बरकरार, जानिए बाकी कंपनियों का हाल

English summary

BSNL solid prepaid plan 3 GB data per day for up to 40 days and free unlimited calling

You will also get SMS daily in BSNL's STV plan of Rs 247. Let us know that the validity of this plan is 30 days, but on the basis of the promotional offer, this plan is currently being offered for 40 days validity by the company.
Story first published: Sunday, November 22, 2020, 13:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X