For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL ने 71 दिन बढ़ाई इस प्लान की वैधता, जानिए प्‍लान की कीमत

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने ग्राहकों के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार ऑफर ला रही है। 71वें गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने एक प्लान की वैधत

|

नई द‍िल्‍ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने ग्राहकों के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार ऑफर ला रही है। 71वें गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने एक प्लान की वैधता 71 दिनों तक बढ़ा दी है। जी हां कंपनी इस दिन अपने 1,999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को 71 दिन तक बढ़ा रही है। बीएसएनएल का यह ऑफर 26 जनवरी से चालू हो जाएगा जो कि 15 फरवरी तक रहेगी यानी इस दौरान रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 71 दिनों की अतिरिक्त वैलिडीटी मिलेगी। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि पहले इस प्लान के साथ कितने दिनों की वैलिडिटी मिलती थी और अब कितने दिनों की वैधता मिलेगी। ESIC : नवंबर में 14.33 लाख नई नौकरियां मिलीं ये भी पढ़ें

बीएसएनएल के 1999 रु वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ी

बीएसएनएल के 1999 रु वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ी

पहले इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। लेकिन 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस प्लान की वैधता को 71 दिन बढ़ा दिया गाय है। अब इसकी वैधता 436 दिन हो गई है। बीएसएनएल का यह प्लान उनलोगों के लिए है जो लंबी अवधि के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और मैसेज चाहते हैं। वैधता बढ़ाने के अलावा कंपनी इस प्लान के साथ कोई अन्य अतिरिक्त सुविधा नहीं दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को 250 मिनट प्रतिदिन वॉयस कॉलिंग के लिए दिए जा रहे हैं। साथ ही 3 जीबी डाटा प्रतिदिन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा पूरी वैधता के लिए बीएसएनएल टीवी सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। यह ऑफर 26 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक उपलब्ध है। यह नए व पुराने दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

71 दिन के लिए म‍िलेगा 213 जीबी एक्स्ट्रा डाटा

71 दिन के लिए म‍िलेगा 213 जीबी एक्स्ट्रा डाटा

बीते साल दिसंब महीने में कई कंपनियों ने अपनी प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थीं, जबकि बीएसएनएल ने अपने प्लान की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया था। बीएसएनएल के इस प्लान में पहले 365 दिन के लिए डेली 3GB डाटा के हिसाब से कुल 1095GB डाटा मिलता था। क्योंकि अब कंपनी ने 71 दिन की वैलिडिटी बढ़ा दी है। ऐसे में 71 दिन के लिए 213GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। यानी अब इस प्लान में कुलमिलाकर 1,308GB डाटा मिलेगा।

ज‍ियो भी दे रहा है कि लंबी अवधि वाला प्रीपेड प्लान

ज‍ियो भी दे रहा है कि लंबी अवधि वाला प्रीपेड प्लान

ज‍ियो के लंबी वैधता वाले प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 2,020 रुपये है। इसकी वैधता 365 दिन की है। इसमें 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 547.5 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग समेत नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

बीएसएनएल ने इन प्‍लान में भी किया बड़ा बदलाव

बीएसएनएल ने इन प्‍लान में भी किया बड़ा बदलाव

याद करा दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव किया था। 153 रुपये वाले बीएसएनएल प्‍लान, 75 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्‍लान और 74 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को कम किया गया था। 74 रुपये और 75 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को 180 दिनों से घटाकर अब 90 दिन कर दी गई है। 153 रुपये वाले इस प्लान की वैधता को घटाकर अब 90 दिन कर दिया गया है। इस प्लान के साथ हर दिन पहले 1.5 जीबी डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा मिलेगा।

SBI अलर्ट : दो दिवसीय हड़ताल का परिचालन पर पड़ सकता है आंशिक असर ये भी पढ़ेंSBI अलर्ट : दो दिवसीय हड़ताल का परिचालन पर पड़ सकता है आंशिक असर ये भी पढ़ें

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

BSNL Republic Day Offer Extended Validity Of This Plan By 71 Days

On the occasion of 71st Republic Day, BSNL has made a big announcement, The company has extended the validity of the prepaid plan of Rs 1,999 by 71 days।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X