For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये टेलीकॉम कंपनी पूरे 1 साल के लिए Free में दे रही OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन

|

नयी दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 1,999 रुपये वाले सालाना प्रीपेड प्लान में एक बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव ग्राहकों के लिए फायदेमंद है। कंपनी ने अपने 1999 रु वाले प्लान में एक खास चेंज किया है। इस प्लान के बुनियादी बेनेफिट को नहीं बदला गया है, मगर ओटीटी सब्सक्रिप्शन बेनेफिट में एक अहम चेंज कर दिया गया है। बीएसएनएल के 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में एक साल का लोकधुन सब्सक्रिप्शन मिलता था, जो अब भी मिलता रहेगा। मगर इस प्लान में फ्री में मिलने वाले इरोज नाउ सब्सक्रिप्शन की अवधि को बढ़ाया गया है। पहले बीएसएनएल के 1999 रु वाले प्लान में इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन 60 दिनों के लिए मिलता था, मगर अब ये बेनेफिट पूरे एक साल के लिए मिलेगा। आइए जानते हैं इस प्लान के बाकी बेनेफिट के बारे में।

ये हैं 1999 रु वाले प्लान के बाकी बेनेफिट

ये हैं 1999 रु वाले प्लान के बाकी बेनेफिट

ग्राहकों को बीएसएनएल के 1999 रु वाले प्लान में प्रति दिन 3 जीबी डेटा, देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। अच्छी बात ये है कि कंपनी का 1,999 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान सभी सर्किलों में उपलब्ध है।

लोकधुन और इरोज नाउ सब्सक्रिप्शन

लोकधुन और इरोज नाउ सब्सक्रिप्शन

बीएसएनएल लोकधुन और इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन कुछ प्रीपेड प्लान में देती है और 1,999 रु वाला प्लान इन्हीं में शामिल है। बेसिक बेनेफिट के साथ शुरुआत करें तो बीएसएनएल इस प्लान में मुंबई और दिल्ली सहित होम सर्किल और राष्ट्रीय रोमिंग में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दे रही है। यह प्लान प्रतिदिन 3 जीबी डेटा के साथ आता है. जिसके बाद आपकी डेटा स्पीड को 80 केबीपीएस तक कम हो जाएगी। कुल मिला कर इस प्लान में 365 दिनों में 1095 जीबी डेटा मिलेगा। आपको पूरे देश में कहीं भी मैसेज करने के लिए रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।

1 जनवरी से लागू हो गया चेंज

1 जनवरी से लागू हो गया चेंज

जहां तक 1999 रु वाले प्लान में इरोज नाउ सब्सक्रिप्शन बेनेफिट की अवधि बढ़ाने का सवाल है तो ये 1 जनवरी से लागू हो चुका है। बीएसएनएल ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ Personalised Ringback Tone का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन के अलावा कॉलिंग और डेटा बेनेफिट के लिहाज से ये बीएसएनएल के सबसे बढ़िया प्लान में से एक है।

जियो, एयरटेल और वीआई से करें मुकाबला

जियो, एयरटेल और वीआई से करें मुकाबला

बीएसएनएल का 1,999 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान इस समय उपलब्ध सबसे अच्छे वार्षिक प्लान में से एक है। खास कर अगर इसकी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों (रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वीआई) से तुलना करें तो ये काफी किफायती सालाना प्लान है। इनमें कोई भी कंपनी सालाना प्लान में डेली 3 जीबी डेटा नहीं दे रही है।

दिल्ली-मुंबई में बीएसएनएल की सर्विस

दिल्ली-मुंबई में बीएसएनएल की सर्विस

बहुत जल्द बीएसएनएल मुंबई और दिल्ली टेलीकॉम सर्किलों में अपनी नेटवर्क सेवाएं शुरू कर देगी, क्योंकि एमटीएनएल का लाइसेंस 10 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है। बीएसएनएल के पास वर्तमान में 20 दूरसंचार सर्किल हैं। मगर इसके पास 4जी सर्विस नहीं है। एक बार अगर ये 4जी सेवा लॉन्च कर दे और 22 सर्किलों में ऑपरेशन शुरू कर दे तो यह प्राइवेट टेलीकॉम के साथ बेहतर मुकाबला कर सकेगी।

Reliance Jio के ग्राहकों को होगा नुकसान, टॉकटाइम प्लान्स में नहीं मिलेगा फ्री डेटाReliance Jio के ग्राहकों को होगा नुकसान, टॉकटाइम प्लान्स में नहीं मिलेगा फ्री डेटा

English summary

BSNL offering free eros now subscription for 1 year

Government Telecom BSNL has made a major change in the annual prepaid plan of Rs 1,999. This change is beneficial for customers. The company did not change the basic benefit of Rs 1999, but has modified the OTT subscription benefit.
Story first published: Sunday, January 3, 2021, 18:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X