For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL Offer : Free मिल रही 4जी सिम, जानिए कौन ले सकता है फायदा

|

नई दिल्ली, जुलाई 3। सरकारी टेल्कॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एक बार फिर से फ्री 4जी सिम ऑफर का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस बार ये ऑफर 1 जुलाई 2021 से शुरू किया है, जो 30 सितंबर 2021 तक चलेगा। ऑफर के तहत बीएसएनएल की तरफ से नए और साथ ही एमएनपी पोर्ट-इन ग्राहकों को मुफ्त 4जी सिम कार्ड दी जाएगी। बता दें कि बीएसएनएल ने यह ऑफर पहली बार इस साल अप्रैल में शुरू किया था। वैसे तो यह ऑफर जून में समाप्त होने वाला था। मगर बीएसएनएल ने मुफ्त 4जी सिम ऑफर को अब 30 सितंबर के लिए तक बढ़ा दिया है।

Airtel और Vi ने लॉन्च किए दमदार प्लान, मिलेंगे कई बेनेफिट, चेक करेंAirtel और Vi ने लॉन्च किए दमदार प्लान, मिलेंगे कई बेनेफिट, चेक करें

कौन ले सकता है फायदा

कौन ले सकता है फायदा

बीएसएनएल का 4जी सिम ऑफर बहुत शानदार है। मगर अभी इस ऑफर को केवल केरल सर्कल में शुरू किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे अन्य टेलीकॉम सर्किलों में भी शुरू करेगी। ध्यान रहे कि बीएसएनएल के 4जी सिम कार्ड की कीमत 20 रुपये है, जो उन नए यूजर्स और एमएनपी पोर्ट से बीएसएनएल नेटवर्क पर आने वाले लोगों के लिए माफ कर दी जाएगी, जो 100 रुपये से ज्यादा का पहला रिचार्ज कूपन लेंगे। यह पहली बार नहीं है जब बीएसएनएल ने इस तरह का ऑफर शुरू किया है। कंपनी इससे पहले भी प्रमोशनल पीरियड के लिए ऐसा ऑफर पेश कर चुकी है।

कहां से फ्री सिम
 

कहां से फ्री सिम

बीएसएनएल फ्री 4जी सिम ऑफर का फायदा बीएसएनएल कस्टमर सर्विस सेंटर्स (बीएसएनएल सीएससी) और बीएसएनएल के रिटेल आउटलेट्स से उठाया जा सकता है। आपको इन दोनों जगहों से फ्री सिम मिल सकती है। बीएसएनएल के अनुसार ग्राहकों की संख्या बढ़ाने, इनकम में ग्रोथ हासिल करने और मासिक सिम सेल टार्गेट को प्राप्त करने के लिए इस ऑफर को पेश किया गया है। आपको पहला रिचार्ज 100 रु से अधिक का कराना होगा।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे

मालूम हो कि बीएसएनएस की फ्री में 4जी सिम लेने के लिए आईडी और एडरेस प्रूफ के अलावा बाकी सभी जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 4जी नेटवर्क का आनंद देने के लिए अपनी 3जी साइटों को अपग्रेड कर रही है। अप्रैल में बताया गया था कि बीएसएनएल 50,000 टावरों को अपग्रेड कर रही है। अब जानते हैं कि फ्री सिम लेते समय आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा।

ये प्लान रहेगा बेस्ट

ये प्लान रहेगा बेस्ट

बीएसएनएल ने कई प्लान पेश और फिर से लॉन्च किए हैं। इनमें 249 रुपये का प्रीपेड प्लान, 298 रुपये और 398 रुपये का प्रीपेड प्लान शामिल हैं। अब आपको फ्री सिम के लिए पहला रिचार्ज 100 रु से अधिक कराना है, ऐसे में 249 रु वाला प्लान बेस्ट रहेगा। ये एक फर्स्ट रिचार्ज कूपन है। इस प्लान में आपको रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है।

ढेर सारे प्लान हैं

ढेर सारे प्लान हैं

बीएसएनएल के पास ढेरों प्लान हैं। इनमें 56 रु, 187 रु, 151 रु, 251 रु, 153 रु, 365 रु, 399 रु, 429 रु, 485 रु, 666 रु, 997 रु, 1,098 रु, 1,999 रु, 2,399 रु, 7 रु, और 16 रु वाला प्लान शामिल है।

English summary

BSNL Offer Free 4G SIM know who can take advantage

BSNL Free 4G SIM offer can be availed from BSNL Customer Service Centers (BSNL CSC) and BSNL Retail Outlets.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X