For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इससे सस्ता कुछ नहीं : सिर्फ 397 रु में पूरे साल मोबाइल रहेगा एक्टिव, ये है रिचार्ज प्लान

|

नई दिल्ली, जुलाई 20। सरकारी टेल्कॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने कुछ समय पहले अपने एक वार्षिक प्रीपेड प्लान की कीमत में बदलाव किया था। इसने अपने 365 रुपये रु वाले सालाना प्रीपेड प्लान की कीमतों में 32 रु की बढ़ोतरी की थी। यानी अब इसका 365 रु वाला सालाना प्लान 397 रुपये में मिलता है। ये प्रीपेड प्लान मोबाइल एक्टिव रखने के लिए काफी सस्ता है। जानते हैं इस प्लान की डिटेल।

 

Jio : लॉन्च किया एक और दमदार प्लान, पूरे साल चलेगा मोबाइल, मिलेगा 1095 जीबी डेटाJio : लॉन्च किया एक और दमदार प्लान, पूरे साल चलेगा मोबाइल, मिलेगा 1095 जीबी डेटा

इससे सस्ता कुछ और नहीं

इससे सस्ता कुछ और नहीं

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) के सालाना प्लान काफी महंगे हैं। अगर आप कम डेटा वाला प्लान भी लें तो वो भी आपको कम से कम 1300-1400 रु में पड़ेगा। मगर बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए 397 रु वाला प्लान उस कंडीशन में एक दम बेस्ट है कि यदि वे अपना मोबाइल सिर्फ एक्टिव रखना चाहते हैं।

60 दिनों तक मिलेंगे बेनेफिट
 

60 दिनों तक मिलेंगे बेनेफिट

बीएसएनएल के 397 रु वाले प्लान के बेनेफिट की बात करें तो आपको इसके पहले 60 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट और रोज 100 एसएमएस के साथ-साथ डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। साथ ही इस प्लान के साथ लोकधुन कॉन्टेंट + पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन भी मिलेगी। मगर ये सभी बेनेफिट सिर्फ शुरुआती 60 दिनों के लिए रहेंगे। इसके बाद साल बाकी 10 महीने सिर्फ आपका नंबर एक्टिव रहेगा और इनकमिंग चालू रहेगी।

चेक करें एक और प्लान

चेक करें एक और प्लान

बीएसएनएल के पास 12 महीने वाला एक और प्लान है। मगर इस प्लान की कीमत 1999 रुपये है। बीएसएनएल के 1999 रु वाले प्लान में आपको 12 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। 365 दिनों के लिए आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। इसके अलावा 12 महीने के लिए मुफ्त बीएसएनएल ट्यून्स और 60 दिनों के लिए लोकधुन कंटेंट भी मिलेगा।

एयरटेल और जियो

एयरटेल और जियो

एयरटेल के 2498 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 2 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। ये प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं जियो का 2399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी 365 दिन का है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 2 जीबी डेटा और रोज 100 एसएमएस देता है। कंपनी जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी देता है।

बीएसएनएल का एक और प्लान

बीएसएनएल का एक और प्लान

बीएसएनएल का 2399 रु वाला प्लान 437 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी करीब 14.5 महीने तक आपका फोन चलता रहेगा। 437 दिनों तक आपको रोज 3 जीबी डेटा भी मिलेगा। 3 जीबी डेटा की डेली लिमिट पूरी होने पर भी आप इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली लिमिट पूरी होने पर आपको 80 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा।

जानिए बाकी बेनेफिट

जानिए बाकी बेनेफिट

आपको इस प्लान में रोज फ्री 100 एसएमएस भी मिलेंगे। बीएसएनएल के 2399 रु वाले प्लान में 437 दिनों के लिए आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट भी दिया जाएगा। साथ ही पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (पीआरबीटी) (अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ) और एरोज नाउ एंटरटेनमेंट सर्विस भी मिलेगी।

English summary

BSNL Nothing cheaper than this Mobile will remain active throughout year for just Rs 397

Talking about the benefits of BSNL's Rs 397 plan, you get unlimited calling benefit and 100 SMS daily as well as 2 GB high-speed data daily for the first 60 days.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X