For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL : लॉन्च किए नये ब्रॉडबैंड प्लान्स, मिलेगी 300 एमबीपीएस तक की स्पीड

|

नयी दिल्ली। अपनी बाजार हिस्सेदारी को बरकरार रखने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को आगे बढ़ा रही है। बीएसएनएल ने कुछ नये भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किए हैं। ये सभी प्लान 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं। हालांकि इन प्लान्स को चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि बीएसएनएल के नये ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआती कीमत 449 रुपये होगी। बीएसएनएल चार ब्रॉडबैंड प्लान पेश करने जा रही है, जिनकी कीमत 449 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये होगी। बीएसएनएल इन प्लान्स को प्रमोशनल आधार पर पेश कर रही है, जिसका मतलब है कि ये 1 अक्टूबर से 90 दिनों के लिए वैलिड होंगे। इसके बाद या तो इन प्लान्स को बंद कर दिया जाएगा या फिर इनकी उपलब्धता को बढ़ा दिया जाएगा। ध्यान देने वाली एक बीएसएनएल इन भारत फाइबर प्लान्स को केवल उन शहरों / क्षेत्रों में पेश करेगी, जहां इसे बाकी कंपनियों से चुनौती मिल रही है। आइए अब जानते हैं इन नए प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट के बारे में।

449 रु में 3300 जीबी डेटा

449 रु में 3300 जीबी डेटा

449 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को 'फाइबर बेसिक' नाम दिया गया है। इसमें आपको 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी, जो 3.3 टीबी या 3300 जीबी तक बरकरार रहेगी। इस लिमिट के बाद आपको 2 एमबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा। यह प्लान अंडमान और निकोबार सर्किल को छोड़कर सभी क्षेत्रों में मिलेगा। इस प्लान में बीएसएनएल उपयोगकर्ताओं को सभी अन्य नेटवर्कों पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनेफिट भी मिलेगा।

799 रु में 100 एमबीपीएस की स्पीड

799 रु में 100 एमबीपीएस की स्पीड

लिस्ट में दूसरा बीएसएनएल फाइबर वैल्यू प्लान है जिसकी कीमत 799 रुपये प्रति माह है। इसमें 3300 जीबी या 3.3 टीबी डेटा तक 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। यूजर्स को फ्री लैंडलाइन कॉलिंग और डेटा लिमिट पूरी होने पर 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। बीएसएनएल नए शुरू की गए प्लन्स के लिए कोई लंबी अवधि वाला ऑप्शन नहीं दे रही है। हर प्लान के लिए न्यूनतम अवधि एक महीने है।

999 रु वाले प्लान में 200 एमबीपीएस की स्पीड

999 रु वाले प्लान में 200 एमबीपीएस की स्पीड

बीएसएनएल के इस फाइबर प्रीमियम प्लान का सीधा मुकाबला जियोफाइबर के 999 रु वाले प्लान से होगा। बीएसएनएल उपयोगकर्ताओं को इस प्लान में 200 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी, जो 3.3 टीबी तक बरकरार रहेगी। इसके बाद आपको 2 एमबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा। वहीं जियोफाइबर में डेटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट स्पीड 1 एमबीपीएस कर दी जाती है। ग्राहकों को इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है।

इस प्लान में मिलेगी 300 एमबीपीएस की स्पीड

इस प्लान में मिलेगी 300 एमबीपीएस की स्पीड

अंत में है बीएसएनएल का फाइबर अल्ट्रा ब्रॉडबैंड प्लान, जिसकी कीमत 1,499 रुपये प्रति माह है। यह प्लान आपको 300 एमबीपीएस स्पीड देगा। बीएसएनएल की ओर से यह अब तक का सबसे प्रीमियम ऑफर है। कंपनी इस समय कई शहरों में अधिकतम 200 एमबीपीएस की स्पीड दे रही है। इस प्लान में आपको 4 टीबी या 4000 जीबी तक 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके बाद आपको 4 एमबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट दिया जाएगा।

Jio, Airtel और Vi : एक रिचार्ज से साल भर की छुट्टी, जानिए कैसेJio, Airtel और Vi : एक रिचार्ज से साल भर की छुट्टी, जानिए कैसे

English summary

BSNL New broadband plans launched speeds up to 300 Mbps

The Rs 449 broadband plan has been named 'Fiber Basic'. In this, you will get 30 Mbps speed, which will remain up to 3.3 TB or 3300 GB.
Story first published: Sunday, September 27, 2020, 13:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X