For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL : 2 प्रीपेड प्लान में किए बड़े बदलाव, जानिए फायदा होगा या नुकसान

|

नयी दिल्ली। बीएसएनएल ने दो लंबी अवधि वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किए हैं। इन प्लान्स में किया गया बदलाव वैलिडिटी से जुड़ा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 1,999 रुपये के प्लान की वैलिडिटी में 21 दिन की बढ़ोतरी की है। अगर आप यह प्लान खरीदते हैं तो यह 386 दिनों के लिए वैलिड रहेगा। ध्यान रहे कि यह एक सीमित अवधि का ऑफर है, जो 10 जनवरी से शुरू हो गया है। यह ऑफर 31 जनवरी के बाद खत्म हो जाएगा। अगर आप 31 जनवरी तक बीएसएनएल का 1999 रु वाला प्लान रिचार्ज कराते हैं तो आपको 365 के बजाय 386 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

 

क्या हैं 1999 रु वाले प्लान के बेनेफिट

क्या हैं 1999 रु वाले प्लान के बेनेफिट

1999 रु वाले प्लान के बेनेफिट की बात करें तो आपको रोज 3 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान में बीएसएनएल ट्यून्स का एक्सेस भी मिलेगा, जिससे आप अनलिमिटेड बार कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। ग्राहकों को दो महीने के लिए लोकधुन कंटेंट और 365 दिनों के लिए इरोस नाउ का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

2399 रु वाले प्लान में बदलाव
 

2399 रु वाले प्लान में बदलाव

बीएसएनएल ने अपने 2,399 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया। इस समय ये प्लान 600 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। मगर एक बार संशोधित होने के बाद आपको केवल 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएसएनएल इस प्लान में अतिरिक्त 72 दिनों की वैलिडिटी देगी, जिसका मतलब है कि 2,399 रुपये वाले प्लान की कुल वैलिडिटी अवधि 437 दिनों की होगी। अतिरिक्त 72 दिन वैलिडिटी ऑफर भी 31 जनवरी 2021 तक वैलिड रहेगा। प्लान में एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर 10 जनवरी से शुरू हो गया है।

2399 रु वाले प्लान में आगे होने वाला बदलाव

2399 रु वाले प्लान में आगे होने वाला बदलाव

2399 रु वाले प्लान में मौजूदा ऑफर 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा। फरवरी से 2,399 रु वाले प्रीपेड प्लान की 365 दिनों की ही रहेगी। इस प्लान में आपको भारत में सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी है। इस पर कोई एफयूपी सीमा नहीं होगी। इससे पहले बीएसएनएल के लंबी अवधि वाले इस प्लान में वॉयस कॉल लिमिट 250 मिनट प्रति दिन तक सीमित थी। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान के तहत आप मुंबई और दिल्ली के टेलीकॉम सर्किलों में एमटीएनएल नेटवर्क पर भी असीमित कॉल कर सकते हैं।

क्या है इस प्लान के बाकी बेनेफिट

क्या है इस प्लान के बाकी बेनेफिट

2399 रु वाले प्लान में आपको रोज 3 जीबी मिलता है। ये लिमिट पूरी होने पर भी आपको 80 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा। 1,999 रु वाले प्लान की ही तरह 2399 रु वाले प्लान में आपको प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं।

इरोज नाउ का फ्री एक्सेस

इरोज नाउ का फ्री एक्सेस

बीएसएनएल अपने 2399 रु वाले प्लान में इरोज नाउ और Personalised Ringback Tone का अनलिमिटेड फ्री एक्सेस भी देती है। यहां ध्यान रखना जरूरी है कि इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन सदस्यता केवल वैलिडिटी तक मान्य होगा। बीएसएनएल का 365 रु वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी है। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की ही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे। मगर ये सभी मुफ्त बेनेफिट केवल 60 दिनों के लिए होंगे। 60 दिनों के बाद आपको वॉयस और डेटा वाउचर की जरूरत होगी।

Jio का नए साल पर बड़ा धमाका, 75 रु में करें अनलिमिटेड कॉलिंगJio का नए साल पर बड़ा धमाका, 75 रु में करें अनलिमिटेड कॉलिंग

English summary

BSNL made major changes in 2 prepaid plan know the benefit and loss

BSNL has made changes to two long-term prepaid recharge plans. The change in these plans is related to validity. The government telecom company has increased the validity of its Rs 1,999 plan by 21 days.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X