For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL के इस प्‍लान में रोजाना म‍िलेगा 5जीबी डेटा

बढ़ते हुए कॉम्पटीशन को देखते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूज़र्स के ल‍िए एक बेहतरीन प्लान्स लेकर आई है।

|

नई द‍िल्‍ली: बढ़ते हुए कॉम्पटीशन को देखते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूज़र्स के ल‍िए एक बेहतरीन प्लान्स लेकर आई है। जानकारी दें कि हाल ही में दिसंबर 2019 में र‍िलायंस जियो समेत एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ को 40 प्रतिशत तक महंगा कर दिया था। वहीं, सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्लान्स की कीमतों में कोई बदलाव न करने का फैसला किया। बीएसएनएल इस वक्त यूजर्स को पुरानी कीमतों में ही कुछ बेस्ट प्लान ऑफर कर रही है जिनमें रोज 5जीबी तक डेटा दिया जा रहा है। तो चलि‍ए आपको बीएसएनएल के इस प्‍लान के बारें में बता दें। Airtel और Vodafone के प्रीपेड प्लान्स में म‍िलेगा आकर्षक बेनिफिट्स, जानिए य‍हां ये भी पढ़ें

BSNL के इस प्‍लान में रोजाना म‍िलेगा 5जीबी डेटा

रोजाना म‍िलेगा 5जीबी डेटा
आपको बता दें कि ज्‍यादा डेटा यूजर्स के लिए बीएसएनएल का यह प्लान बेस्ट ऑप्शन है। इस प्लान में रोज 5जीबी डेटा दिया जा रहा है। 548 रुपये के इस पीआरबीएसटीवी (स्पेशल टैरिफ वाउचर) में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है। बता दें कि इस प्लान में कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता।

इस प्लान में कुल 375जीबी डेटा
वहीं कंपनी यूजर्स को बिना डेटा कैपिंग वाले प्लान भी ऑफर कर रही है। इस प्लान की कीमत 1,098 रुपये है। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कुल 375जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की एक खास बात है कि इसमें कंपनी बिना डेली लिमिट के डेटा ऑफर कर रही है। बीएसएनएल की वेबसाइट पर इस प्लान को अनलिमिटेड डेटा ऑफर करने वाला पैक बताया गया है। इस प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलता है।

3जीबी डेटा वाले प्लान
अगर आप डेली डेटा प्‍लान सर्च कर रहे है तो इसके ल‍िए 78 रु से र‍िचार्ज करवाएं। बीएसएनएल के 78 रुपये वाले प्लान में ग्राहको डेली 3जीबी डेटा म‍िलेगा। 8 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस डेटा एसटीवी में वॉइस कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट दिए जा रहे हैं। प्लान में विडियो कॉलिंग के लिए भी 250 मिनट मिलते हैं। यह प्लान EROS Now एंटरटेनमेंट सर्विस के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

BSNL Is Giving 5GB Data Daily In This Best Plan

BSNL is offering the best data plan to the users, In these, the company is giving data up to 5 GB daily।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X