For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL ने अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ पेश किए दो नए प्लान, जानें कीमत

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किए हैं। इनकी कीमत 299 रुपये और 491 रुपये है। कंपनी ने यह प्लान्स को नॉन-अनलिमिटेड प्लान्स की कैटेगरी में रखा है।

|

नई द‍िल्‍ली: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किए हैं। इनकी कीमत 299 रुपये और 491 रुपये है। कंपनी ने यह प्लान्स को नॉन-अनलिमिटेड प्लान्स की कैटेगरी में रखा है। जहां एक तरफ अन्य कंपनियां अनलिमिटेड प्लान्स उपलब्ध करा रही हैं। वहीं, बीएसएनएल ने दो ऐसे प्लान्स पेश किए हैं जो एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं। ऐसे में यह लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 1Mbps तक घट जाती है। इन दोनों प्लान्स को प्रमोशनल बेसिस पर पेश किया गया है। इन्हें 27 दिसंबर को पेश किया गया है। ऐसे में 27 दिसंबर से 90 दिन तक ये प्लान्स वैध रहेंगे।

299रु बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्‍लान

299रु बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्‍लान

इस प्लान के साथ बीएसएनएल लैंडलाइन सर्विस के जरिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 20 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ 50 जीबी तक डेटा मिलेगा, डेटा लिमिट के बाद स्पीड घटाकर 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दी जाएगी। बता दें कि कोई भी एफयूपी लिमिट नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि अगर यूज़र 6 महीने बाद दूसरे प्लान पर माइग्रेट नहीं होते हैं तो बीएसएनएल उन्हें 6 महीने बाद 2 जीबी सीयूएल प्लान पर माइग्रेट कर दिए जाएंगे।

अलर्ट: इस बैंक के MCLR में हुआ बदलाव, 3 जनवरी से होगा लागू ये भी पढ़ेंअलर्ट: इस बैंक के MCLR में हुआ बदलाव, 3 जनवरी से होगा लागू ये भी पढ़ें

491 रु बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्‍लान

491 रु बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्‍लान

इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 20 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ हर महीने एफयूपी लिमिट के साथ 120जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटाकर 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दी जाएगी। 6 महीने बाद बीएसएनएल यूज़र्स को 3जीबी सीयूएल ब्रॉडबैंड प्‍लान पर शिफ्ट कर देगी।

299 रुपये वाला प्रमोशनल प्लान 6 महीनों तक वैध रहेगा। याद करा दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में अपने प्रीपेड यूज़र्स के लि बीएसएनएल न्‍यू इयर ऑफर को उतारा था। यह बीएसएनएल ऑफर अभी यूज़र्स के लिए लाइव है।

SBI: बदल रहा ATM से पैसा निकालने का तरीका, जानें डिटेल ये भी पढ़ेंSBI: बदल रहा ATM से पैसा निकालने का तरीका, जानें डिटेल ये भी पढ़ें

1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान में किया बदलाव

1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान में किया बदलाव

दूसरी ओर बता दें कि हाल ही में कंपनी ने क्रिसमस के मौके पर यूजर्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव किया था। कंपनी ने इस प्लान की वैधता और डाटा को पहले से ज्यादा उपलब्ध कराया है। जहां पहले इस प्लान के तहत यूजर्स को 365 दिनों की वैधता दी जाती थी। वहीं, अब इसकी लिमिट को 60 दिन और बढ़ा दिया गया है। अब इस प्लान को यूजर्स 425 दिन इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान के तहत आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

JioFiber यूजर्स को मि‍लेगा 199 रु में 1000GB डेटा ये भी पढ़ेंJioFiber यूजर्स को मि‍लेगा 199 रु में 1000GB डेटा ये भी पढ़ें

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

BSNL Introduced Two New Plans With Unlimited Calling And Data, Know The Price

Bharat Sanchar Nigam Limited has launched two new broadband plans, these plans are priced at Rs 299 and Rs 491।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X