For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस टेलीकॉम कंपनी ने पेश किए 4 नये रिचार्ज प्लान, मिलेगा 112 जीबी तक डेटा

|

नई दिल्ली, जनवरी 12। सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे हो गए हैं। हर रिचार्ज पर लोगों को अधिक पैसा देना पड़ रहा है। जियो सहित बाकी दोनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ ये प्लान भी पेश किए हैं। मगर एक कंपनी है, जिसने अब एक साथ 4 सस्ते प्लान पेश किए हैं। इनमें ग्राहकों को 112 जीबी तक डेटा मिलेगा। ये प्लान हैं बीएसएनल के। आगे जानते हैं बीएसएनएल के चारों प्लान्स की डिटेल।

 

ये कंपनी Free दे रही 5GB डेटा, यहां लीजिए ऑफर की डिटेलये कंपनी Free दे रही 5GB डेटा, यहां लीजिए ऑफर की डिटेल

भारत संचार निगम लिमिटेड

भारत संचार निगम लिमिटेड

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए चार नए प्लान पेश किए हैं। बीएसएनएल के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 184, 185 रुपये, 186 रुपये और 347 रुपये के रिचार्ज प्लान शामिल हैं, जो सभी डेली हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और मुफ्त एसएमएस के साथ आते हैं। बीएसएनएल के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान सभी सर्किलों में विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) के रूप में उपलब्ध हैं।

बीएसएनएल के 184 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की डिटेल
 

बीएसएनएल के 184 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की डिटेल

184 रुपये का बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें आपको प्रति दिन 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 28 दिनों तक डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। ऑपरेटर 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान पर्सनल रिंग बैक टोन (पीआरबीटी) और लिसन पॉडकास्ट सेवा का मुफ्त एक्सेस देगी।

बीएसएनएल 185 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान की डिटेल

बीएसएनएल 185 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान की डिटेल

बीएसएनएल 185 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल, दैनिक आधार पर 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 28 दिनों के लिए प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसके अलावा 185 रुपये के प्लान में पीआरबीटी और चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सेवा का 28 दिनों का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा।

बीएसएनएल के 186 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की डिटेल

बीएसएनएल के 186 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की डिटेल

184 रुपये और 185 रुपये की योजनाओं की तरह, 186 रुपये का बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज प्लान असीमित वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 28 दिनों के लिए 100 एसएमएस के साथ आता है। यह प्लान 28 दिनों के लिए पीआरबीटी का मुफ्त एक्सेस भी लेकर आता है। हालांकि 186 रु के बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज में दो कम कीमत वाली योजनाओं के मुकाबले एक अतिरिक्त बेनेफिट है। इसमें अलग पेशकश वन 97 कम्युनिकेशंस की हार्डी गेम्स सर्विस का मुफ्त एक्सेस मिलेगा।

बीएसएनएल के 347 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की डिटेल

बीएसएनएल के 347 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की डिटेल

347 रुपये का बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज प्लान 56 दिनों के लिए दैनिक आधार पर 2 जीबी डेटा, असीमित वॉयस कॉल और 100 एसएमएस के साथ आता है। इसमें आपको 56 दिनों की वैलिडिटी के लिए चैलेंजेस एरिना मोबाइल गेमिंग सेवा का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा। बताते चलें कि बीएसएनएल अपने मौजूदा और नये ग्राहकों के लिए नये नये ऑफर लाती रहती है। ये एक और खास ऑफर लेकर आई है। ये ऑफर पहले भी पेश किया गया है। ये है फ्री 4जी सिम का ऑफर। कंपनी 31 मार्च, 2022 तक मुफ्त 4जी सिम दे रही है। वे लोग जो बीएसएनएल में स्विच करना चाहते हैं, उन्हें भी केवल प्रीपेड प्लान के रिचार्ज के लिए पैसे देने होंगे।

English summary

BSNL introduced 4 new recharge plans will get data up to 112 GB

The Rs 184 BSNL prepaid recharge plan comes with unlimited local, STD and roaming voice calling. In this, you will get 1 GB high-speed data per day and 100 SMS daily for 28 days.
Story first published: Wednesday, January 12, 2022, 17:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X