For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL ने बढ़ाई अपने इस प्‍लान की वैधता, अब मिलेगा ज्यादा फायदा

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बढ़ी हुई वैधता मिलेगी।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बढ़ी हुई वैधता मिलेगी। यानी बीएसएनएल के अब 999 रुपये वाले प्लान में 270 दिनों की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी। पहले इस प्लान में ग्राहकों को 240 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी। आपको बता दें कि ये ऑफर सीमित समय के लिए चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 1,188 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया था और इसकी वैलिडिटी घटा दी थी।

BSNL ने बढ़ाई अपने इस प्‍लान की वैधता, मिलेगा ज्यादा फायदा

प्लान में 270 दिनों की वैलिडिटी
बीएसएनएल चेन्नई की वेबसाइट पर पोस्ट की गई नोटिस के मुताबिक, बढ़ाई गई वैलिडिटी के साथ 999 रुपये वाला प्लान 15 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस पीरियड के दौरान रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 999 रुपये वाले प्लान में 270 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। बीएसएनएल के 999 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में बात करें तो इसमें लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई सर्किल शामिल) पर फ्री कॉलिंग दी जाती है।

बीएसएनएल का 1,188 मरूथम प्लान
हालांकि, कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट की सीमा तय की गई है। इस प्लान की वैलिडिटी 240 दिनों की है, लेकिन 15 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 270 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान में 60 दिनों के लिए पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (पीआरबीटी) का ऐक्सेस भी मिलता है। हालांकि, इस प्लान में डेटा का कोई लाभ नहीं दिया जाता है। ध्यान रहे कि ये प्रमोशनल ऑफर केवल चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के सब्सक्राइबर्स के लिए ही है। पिछले महीने बीएसएनएल ने 1,188 रुपये वाले मरूथम प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी भी घटा दी थी। अब इस प्लान में 365 दिनों की जगह 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

IRCTC का जबरदस्‍त ऑफर, सस्ते में करें तिरुपति बालाजी के दर्शन ये भी पढ़ेंIRCTC का जबरदस्‍त ऑफर, सस्ते में करें तिरुपति बालाजी के दर्शन ये भी पढ़ें

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

BSNL Has Made A Big Change In The Validity Of This Plan, Know Details

BSNL is launching various types of new plans to woo customers, Now BSNL has changed its prepaid plan of 999 rupees।
Story first published: Saturday, February 15, 2020, 12:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X