For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Lockdown में BSNL का तोहफा, लाई सिर्फ 2 रु वाला प्लान

|

नयी दिल्ली। बीएसएनएल अपने सस्ते प्लान्स के लिए काफी पसंद की जाती है। बीएसएनएल के पास जियो से भी ज्यादा सस्ते प्लान्स हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इन प्लान्स में आपको भरपूर और जरूरत के हिसाब से बेनेफिट भी मिलते हैं। बीएसएनएल ने सस्ते प्लान्स के अपने पोर्टफोलियो में एक और ऑप्शन शामिल किया है। जी हां बीएसएनएल अब तक का सस्ता रिचार्ज प्लान की लेकर आई है, जिसकी कीमत सिर्फ 2 रु है। इस प्लान के जरिए बीएसएनएल के ग्राहक अपने प्लान्स की वैलिडिट बढ़ा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल का ये नया प्लान 19 रु वाले वैलिडिटी बढ़ाने वाले प्लान की जगह पेश किया गया है। आइये जानते हैं कैसे मिलेगा इस प्लान का बेनेफिट।

ऐसे बढ़ेगी प्लान की वैलिडिटी

ऐसे बढ़ेगी प्लान की वैलिडिटी

यदि आप अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान के आखिरी दिन अपने बीएसएनएल नंबर को 2 रुपये से रिचार्ज करते हैं, तो आपको अपने नंबर को फिर से रिचार्ज करने के लिए तीन और दिन दिए जाएंगे यानी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तीन दिनों के लिए बढ़ा दी जाएगी। एक बार प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद बढ़ाई गई वैलिडिटी के पहले दिन आपके मेन बैलेंस से 2 रुपये काट लिए जाएंगे। बता दें कि इस प्लान में आपको कोई अन्य बेनेफिट नहीं मिलेगा। यह सिर्फ आपको को रिचार्ज करने के लिए तीन और दिनों का अतिरिक्त समय देगा।

फिलहाल सिर्फ इस राज्य में हुआ शुरू

फिलहाल सिर्फ इस राज्य में हुआ शुरू

बीएसएनएल का दो रु वाला प्लान फिलहाल सिर्फ तमिलनाडु में लॉन्च किया गया है, मगर इसे जल्द ही पूरे देश में भी पेश किया जाएगा। इससे पहले बीएसएनएल ने 19 रुपये के वैलिडिटी बढ़ाने वाले पैक की घोषणा की थी जिससे ग्राहक अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को 30 दिनों तक बढ़ा सकते थे। 2 रु वाले प्लान के अलावा बीएसएनएल ने हाल ही में तीन नए प्लान पेश किये हैं। इनमें 699 रु, 786 रु और 2399 रु के रिचार्ज पैक शामिल हैं। बीएसएनएल ने ईद के मौके पर 786 रुपये का खास प्लान पेश किया। इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आपको 786 रु का टॉक टाइम और 30 जीबी डेटा मिलेगा। ग्राहक 21 जून 2020 के बीच इस प्रीपेड प्लान के साथ अपने नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं।

बाकी दो प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट

बाकी दो प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट

बीएसएनएल के 699 रु वाले प्रीपेड प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल के साथ रोज कुल 500 एमबी डेटा मिलेगा। प्लान में आपको रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 160 दिनों की है। बीएसएनएल के 2399 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 600 दिनों की है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और 60 दिनों के लिए मुफ्त बीएसएनएल ट्यून्स मिलेंगी। हालाँकि इस प्लान में डेटा नहीं मिलता। 2399 रुपये वाला प्लान सभी सर्किलों में उपलब्ध है।

Airtel : इन प्लान्स में मिलेगा रोज 2 जीबी डेटा के साथ कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिटAirtel : इन प्लान्स में मिलेगा रोज 2 जीबी डेटा के साथ कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट

English summary

BSNL gift in lockdown brought only 2 rupees plan

BSNL has added one more option to its portfolio of cheap plans. Yes, BSNL has brought the cheapest recharge plan so far, which costs only Rs 2.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X