For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL ने दिया झटका, कम किये 6 प्लान के बेनेफिट

|

नयी दिल्ली। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में संशोधन किया है। इस संशोधन के जरिए बीएसएनएल ने अपने प्लानों की वैलिडिटी कम करने के साथ ही डेटा और अन्य बेनेफिट भी घटा दिये हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने दिसंबर 2019 के पहले हफ्ते में अपने प्लानों के दाम बढ़ाए थे। इन तीनों कंपनियों के प्लान महंगे करने के करीब 4 महीने बाद बीएसएनएल ने अपने प्लानों में बदलाव किया है। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि टेलीकॉम कंपनियां केवल अपने प्रीपेड प्लानों में बदलाव करने पर ही ध्यान दे रही हैं, क्योंकि उनके आमदनी का 70 प्रतिशत उसी से मिलता है। आइये जानते हैं बीएसएनएल ग्राहकों को कितना नुकसान होगा।

इन प्लानों में किया बदलाव

इन प्लानों में किया बदलाव

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने जिन प्लान के बेनेफिट में बदलाव किया है उनमें 98 रुपये, 99 रुपये, 186 रुपये, 187 रुपये, 319 रुपये और 1699 रुपये का रिचार्ज शामिल है। ध्यान रहे कि इन प्लांस में किए गए बदलाव 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं। कंपनी के 1699 रुपये वाले लंबी अवधि वाले प्लान की बात करें तो पहले इसकी वैलिडिटी 425 दिनों की थी, जिसे घटा कर सिर्फ 300 दिन कर दिया गया है। इस प्लान में पहले कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट, 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते थे।
इस प्लान में एक बार जब आप कॉलिंग के 250 मिनट पूरे कर लेंगे तो कंपनी आपसे अपने बेस प्लान के अनुसार चार्ज लेगी। डेटा लिमिट पूरी होने पर आपके इंटरनेट की रफ्तार भी घट कर 80 केबीपीएस पर आ जाएगी। प्लान में दो महीनों के लिए लोकधुन कंटेंट और पूरे प्लान के दौरान बीएसएनएल ट्यून सब्सक्रिप्शन मिलता रहेगा।

घटाई तीन प्लांस की वैलिडिटी

घटाई तीन प्लांस की वैलिडिटी

कंपनी ने तीन और प्लानों की वैलिडिटी कम की है। पहला प्लान 98 रु का है जिसमें आपको 24 दिनों की तुलना में केवल 22 दिनों के लिए प्रति दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में एरोज नाउ का मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल है। वहीं 99 रुपये के प्लान में अब 22 दिनों तक रोज कॉल करने के लिए 250 मिनट मिलेंगे, जबकि पहले 24 दिनों तक ये सर्विस मिलती थी। बीएसएनएल के 319 रु वाले सिर्फ कॉलिंग प्लान में आपको 84 दिनों की तुलना में अब 75 दिनों के लिए कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। इस प्लान में दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी सर्किलों में कॉलिंग के लिए 250 मिनट मिलते हैं, क्योंकि बीएसएनएल इन सर्कलों में अपनी सेवाएं नहीं देती।

इन प्लांस में घटा डेटा बेनेफिट

इन प्लांस में घटा डेटा बेनेफिट

बीएसएनएल ने अपने 2 प्लानों में डेटा बेनफिट कम किया है। ये दो प्लन 186 रु और रु 187 रु के हैं। इन दोनों प्लानों में पहले रोज 3 जीबी डेटा मिलता था, मगर अब सिर्फ दो जीबी रोज डेटा मिलेगा। इन प्लांस में कॉलिंग के लिए 250 मिनट और 100 मैसेज भी मिलते हैं।

Work From Home : ये कंपनी दे रही सभी प्लांस मे डबल डेटाWork From Home : ये कंपनी दे रही सभी प्लांस मे डबल डेटा

English summary

BSNL gave a shock reduced 6 plan benefits

Reliance Jio, Airtel and Vodafone increased the prices of their plans in the first week of December 2019. BSNL has changed its plans after about 4 months of making the plans of these three companies expensive.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X