For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL का धमाका : इस प्लान में अब देगी डबल डेटा, साथ में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग

|

नई दिल्ली, जून 2। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने एक प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट बढ़ा दी है। यानी बीएसएनएल के इस प्लान में अब ग्राहकों को पहले से दोगुना डेटा मिलेगा। जी हां, बीएसएनएल ने अपने 499 रु वाले प्लान में डेटा लिमिट दोगुनी कर दी है। अभी तक इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1 जीबी डेटा मिलता था। मगर अब कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा देगी। आगे जानिए प्लान की बाकी डिटेल।

BSNL और Jio दे रहीं रिचार्ज पर Cashback, फटाफट करें बचतBSNL और Jio दे रहीं रिचार्ज पर Cashback, फटाफट करें बचत

कितनी है वैलिडिटी

कितनी है वैलिडिटी

बीएसएनएल के 499 रु वाले जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं उस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। इस प्लान में अभी तक 1 जीबी डेली डेटा के हिसाब से कुल 90 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता था। मगर अब कुल 180 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट भी मिलता है। बता दें कि डेली 2 जीबी डेटा ऑफर 1 जून से बिना किसी अतिरिक्त लागत के दिया जाना शुरू किया गया है। अगर आपने 1 जून के पहले से ये प्लान रिचार्ज करा रखा है तो आपको फिलहाल डेली 1 जीबी डेटा ही मिलेगा।

जानिए प्लान के बाकी बेनेफिट

जानिए प्लान के बाकी बेनेफिट

बीएसएनएल अपने 499 रु वाले प्लान में डेली 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट के अलावा दो और भी बेनेफिट देती है। इनमें रोजाना मिलने वाले 100 फ्री एसएमएस और 90 दिनों के लिए जिंग म्यूजिक ऐप का सब्सक्रिप्शन शामिल है। बता दें कि बीएसएनएल ने अपने एक और प्लान में बदलाव किया है। ये बदलाव भी ग्राहकों के लिए फायदेमंद है।

बढ़ाई इस प्लान की वैलिडिटी

बढ़ाई इस प्लान की वैलिडिटी

बीएसएनएल ने अपने 198 रुपये वाले विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) की वैलिडिटी बढ़ाई है। कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी में पांच दिनों का इजापा किया है। 1 जून से बीएसएनएल 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 50 दिनों की वैलिडिटी देगी। इससे पहले तक ये प्लान 45 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बीएसएनएल के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है।

जानिए 198 रु वाले प्लान के बाकी बेनेफिट

जानिए 198 रु वाले प्लान के बाकी बेनेफिट

बीएसएनएल ने 198 रु वाले प्लान में 1 जून 2021 से ही लोकधुन कंटेंट भी शामिल किया है। हालांकि इस प्लान में से बीएसएनएल ट्यून्स ऑफर हटा दिया गया है। इस प्लान में अगर आपकी 2 जीबी डेटा लिमिट पूरी भी हो जाए तो भी आपको 40 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा। इस प्लान में आपको कोई भी कॉलिंग बेनेफिट नहीं मिलता।

बीएसएनएल के 100 रु से कम के वाउचर

बीएसएनएल के 100 रु से कम के वाउचर

बीएसएनएल ने हाल ही में 100 रुपये से कम के वाउचरों में बदलाव किया है। बीएसएनएल के 98 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर में रोज 2 जीबी डेटा मिलता है जिसके बाद स्पीड 40 केबीपीएस तक कम हो जाती है। इसके 97 रुपये के प्रीपेड प्लान में भी रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस और लोकधुन कंटेंट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। बीएसएनएल 99 रुपये का प्लान भी दे रहा है जो 22 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट देता है।

English summary

BSNL big offer Now double data will be given in rs 499 plan get unlimited calling together

The Rs 499 plan of BSNL, which we are talking about, has a validity of 90 days. Till now, according to 1 GB daily data, a total of 90 GB internet data was available in this plan.
Story first published: Wednesday, June 2, 2021, 12:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X