For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Muhurat Trading : आज करें शेयर बाजार में ट्रेडिंग, ये हैं शुभ मुहूर्त

|

नई दिल्ली। हालांकि आज दीपावली के साथ-साथ शनिवार भी है। यानी आज शेयर बाजार बंद रहने का दिन है, लेकिन ऐसा नहीं है। आज शेयर बाजार में विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। यह ट्रेडिंग मुहूर्त के अनुसार इस बार शाम को होगी। मान्यता है कि मुहूर्त ट्रेंडिंग के दौरान शेयर की खरीद फरोख्त अगले पूरे वर्ष भर धन और समृद्धि का वाहक बनती है। इस मुहूर्त सत्र के शुरू होने से पहले कारोबारी चोपड़ा पूजा भी करते हैं। इस दौरान बही खाते की पूजा होती है। इसी के तहत आज बीएसई और एनएसई में 1 घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र होगा।

 
Muhurat Trading : आज करें शुभ मुहूर्त में शेयरों की ट्रेडिंग

ये है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

आज मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6:15 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक का है। इससे पहले शाम 6:00 बजे से शाम 6:08 बजे तक 8 मिनट का प्री ओपन मुहूर्त सत्र भी होगा। वहीं, पोस्ट क्लोजिंग मुहूर्त 7.25 बजे से 7.35 बजे के बीच होगा। इसके अलावा ब्लॉक डील सेशन की टाइमिंग शाम 5:45 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगी। ऐसा माना जाता है कि मुहूर्त एक ऐसा अवसर है, जिसमें व्यापारिक समुदाय धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी को याद करते हैं। वहीं आज से नए संवत या नए साल की शुरुआत भी मानी जाती है।

 

जानिए मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास

1957 से ही बीएसई में मुहूर्त ट्रेडिंग होती आ रही है। इसकी शुरुआत 2 प्रमुख व्यापारिक समुदायों गुजरातियों और मारवाड़ियों ने की थी। प्रत्येक दिवाली पर यह समुदाय इस तरह की पूजा करता है। हालांकि एनएसई में 1992 से इस परंपरा की शुरुआत हुई। इसके बाद बीएसई और एनएसई में दिवाली की शाम को 1 घंटे के लिए एक साथ ट्रेड होना शुरू हो गई। जानकारों के अनुसार दिवाली के दिन मुहूर्त सेशन शुरू होने से पहले कारोबारी अकाउंटिंग बुक की पूजा करते हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन पर एक नजर

-ब्लॉक डील सेशन शाम 5:45 बजे से लेकर 6:00 बजे शाम तक
-प्री ओपन मुहूर्त सेशन शाम 6:00 बजे से लेकर 6:08 बजे शाम तक
-मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन शाम 6:15 बजे से लेकर 7:15 बजे शाम तक

हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपये, 1500 रु से शुरू करें निवेशहर साल मिलेंगे 1 लाख रुपये, 1500 रु से शुरू करें निवेश

English summary

BSE Muhurat trading time 2020 NSE Muhurat trading time 2020

Why is there muhurat trading on BSE and NSE and what is this tradition?
Story first published: Saturday, November 14, 2020, 9:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X