For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1000 रु से कम के ब्रॉडबैंड प्लान : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल में कौन है बेस्ट

|

नयी दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियों के 1,000 रुपये से कम के ज्यादातर ब्रॉडबैंड प्लान डेटा और वॉयस कॉल जैसे बुनियादी बेनेफिट्स पर ही केंद्रित होते हैं। इनके अलावा इन प्लानों में अतिरिक्त डेटा बेनेफिट बहुत कम हैं। एयरटेल इस रेंज यानी 1000 रुपये से कम में दो प्लान ऑफर कर रही है बेसिक और एंटरटेनमेंट। इनकी दोनों प्लान का मासिक चार्ज क्रमशः 799 रुपये और 999 रुपये है। एयरटेल के बेसिक प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 150 जीबी तक डेटा मिलता है। वहीं इसके एंटरटेनमेंट प्लान में 200 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 300 जीबी तक डेटा तक मिलता है। बाकी ब्रॉडबैंड प्लान की तरह एयरटेल एक्सस्ट्रीम सब्सक्रिप्शन के साथ असीमित एसटीडी और लोकल कॉल करने की सुविधा भी देती है। एयरटेल के अलावा जियो 1000 रुपये से कम के दो प्लान ही ऑफर कर रही है। एयरटेल और जियो के मुकाबले सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल इस रेंज में सबसे अधिक 4 प्लान ऑफर कर रही है। आइये जानते इन प्लानों के बारे में।

रिलायंस जियो फाइबर

रिलायंस जियो फाइबर

जियो के बेस्ट प्लान को कहा जाता है सिल्वर, जिसका मासिक शुल्क है 849 रुपये। इस प्लान में आपको 100 एमबीपीएस के साथ 200 जीबी डेटा के साथ 200 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। 400 जीबी के बाद भी आप डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर तब आपके डेटा की रफ्तार 1 एमबीपीएस हो जायेगी। इस प्लान में बाकी बेनेफिट्स में टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, 1200 रुपये की जीरो लेटेंसी गेमिंग, 999 रुपये प्रतिवर्ष का 5 डिवाइसों के लिए होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी शामिल हैं। आपको देश भर में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट भी मिलेगा।

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल 1000 रुपये से कम के 4 ब्रॉडबैंड प्लान दे रही है। ये प्लान 749, 777, 849 और 949 रुपये के हैं। इनमें क्रमश: 300 जीबी, 500 जीबी, 600 जीबी और 500 जीबी डेटा मिलता है। इनमें सबसे बेस्ट प्लान 849 रुपये वाला माना जाता है, जिसमें आपको हर महीने 600 जीबी डेटा बेनेफिट मिलेगा। इस प्लान में 50 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड है। वहीं डेटा लिमिट के बाद आपको 2 एमबीपीसी की स्पीड से डेटा मिलेगा।

एयरटेल का बेस्ट प्लान

एयरटेल का बेस्ट प्लान

एयरटेल द्वारा मासिक 1000 रुपये से कम कीमत के लिए पेश किया गया बेस्ट प्लान 999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें आपको 300 जीबी इंटरनेट मिलता है जिसमें 200 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। डेटा के अलावा आपको इस प्लान में देश भर में अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग, एयरटेल बेनेफिट्स के तहत एयरटेल एक्सस्ट्रीम, अमेज़न प्राइम वीडियो और ज़ी 5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। तीनों कंपनियों के बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान में आप अपना पसंदीदा प्लान चुन सकते हैं। कुछ प्लानों में आपको डेटा और कॉलिंग बेनेफिट के अलावा दूसरे लाभ भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें - सिर्फ रिलायंस जियो दे रही है 150 रुपये से कम में रोज 1 जीबी डेटा

English summary

Broadband plans under Rs 1000 Who is best in Jio Airtel and BSNL

Jio's best plan is called Silver, which has a monthly fee of Rs 849. In this plan, you get 200 GB of data with 100 MBPS and 200 GB of extra data.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X